1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. ‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]
(A) गौतमीपुत्र सातकर्णि
(B) महाक्षत्रप रुद्रदामन
(C) महेंद्र वर्मन
(D) पुलकेशी द्वितीय
check answer

2. वर्ष 1915 में हरिद्वार कुंभ मेले में किस संगठन की शुरुआत हुई थी?
(A) सनातन धर्म सभा
(B) देव समाज
(C) ब्राह्राण सभा
(D) हिन्दू महासभा
check answer

3. बेसनगर अभिलेख का हेलियोडोरस कहां का निवासी था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]
(A) पुष्कलावती
(B) तक्षशिला
(C) साकत
(D) मथुरा
check answer

4. अशोक के शिलालेखों से हमें क्या जानकारी मिलती है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) उसके साम्राज्य के विस्तार
(B) उसकी प्रशास​निक नीति
(C) उसके धार्मिक विचार
(D) उपरोक्त सभी
check answer

5. कौनसा यूरोपीय यात्री कभी वापस यूरोप नहीं गया और भारत में ही बस गया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)
(A) दुआर्ते बरबोसा
(B) निकोलाओ मनूची
(C) टेवरनियर
(D) बर्नियर
check answer

6. 1857 का स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) जीनत महल
(B) नाना साहेब
(C) हजरत महल
(D) तांत्या टोपे
check answer

7. गुप्त वंश का अंतिम महान शासक कौन था?
(A) श्रीगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) विष्णु गुप्त
(D) चन्द्रगुप्त
check answer

8. स्वप्नवासवदत्ता के लेखक कौन है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]
(A) कालिदास
(B) भास
(C) भवभूति
(D) राजशेखर
check answer

9. लोकहितवादी किसका उपनाम है?
(A) गोपाल हरि देशमुख
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे
check answer

10. भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) माउण्टबेटन
(B) रेडक्लिफ
(C) जेम्स बोल्ट
(D) रिचर्डसन
check answer

11. करमचंद गांधी दीवान थे?
Question Asked : UPPSC 2001
(A) पोरबंदर के
(B) राजकोट के
(C) बीकानेर के
(D) उपरोक्त सभी राज्यों के
check answer

12. ऊंट की हड्डियां किस पुरास्थल से प्रतिवेदित है?
Question Asked : [UPPSC ACF (Pre) 2017]
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
check answer

13. किस केंद्र में एक सौ से अधिक बौद्ध गुफायें हैं?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]
(A) अजंता
(B) कार्ले
(C) कन्हेरी
(D) राजगृह
check answer

14. चोलकालीन सर्वाधिक प्रसिद्ध कांस्य प्रतिमा किसकी है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(A) मुरूगन
(B) नटराज
(C) वेंकटेश्वर
(D) विष्णु
check answer

15. गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चांदी के सिक्के क्या कहलाते थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1997]
(A) रूपक
(B) कार्षापण
(C) दीनार
(D) पण
check answer

16. फाह्यान किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) समुद्रगुप्त
(C) रामगुप्त
(D) कुमारगुप्त
check answer

17. ऋग्वेद में कितने सूक्त है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) GS 2014]
(A) 1028
(B) 1017
(C) 1128
(D) 1020
check answer

18. बारहमासा की रचना किसने की थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) अमीर खुसरो
(B) इसामी
(C) मलिक मोहम्मद जायसी
(D) रसखान
check answer

19. हड़प्पा में प्रमुख अन्त्येष्टि प्रथा थी?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]
(A) दाह संस्कार
(B) राख को कलश में रखकर गाड़ना
(C) मृत्तिका पात्र के साथ शरीर का विस्तारित शवाधान
(D) स्थल के निर्देश के लिए स्मारक बनाना।
check answer

20. खजुराहो के मंदिर किस धर्म से संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
(A) बौद्ध धर्म
(B) हिंदू धर्म
(C) हिंदू धर्म और जैन धर्म
(D) जैन धर्म
check answer