1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. गौतम बुद्ध का दूसरा नाम क्या है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]
(A) पार्थ
(B) प्रच्छत्र
(C) मिहिर
(D) तथागत
check answer

2. रामायण का फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया?
(A) मुल्ला शेरी
(B) अबुल फजल
(C) फैजी
(D) अब्दुल कादिर बदायूंनी
check answer

3. गांधार कला किस शाखा के अन्तर्गत अस्तित्व में आया?
Question Asked : SSC CPO 2003
(A) हीनयान शाखा
(B) महायान शाखा
(C) वैष्णव शाखा
(D) शैव शाखा
check answer

4. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997-98]
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक महान्
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) कनिष्क
check answer

5. महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई?
Question Asked : [BPSC (Pre) GS 2002]
(A) राजगीर
(B) रांची
(C) पावापुरी
(D) समस्तीपुर
check answer

6. ​किसके संरक्षण में संगम साहित्य की रचना की गई थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 2006]
(A) चोल
(B) चेर
(C) पांडय
(D) चालुक्य
check answer

7. इंडिया विन्स फ्रीडम के लेखक कौन है?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) अब्दुल कलाम आजाद
(C) सरोजनी नायडू
(D) नयनतारा सहगल
check answer

8. दांडी यात्रा का क्या महत्व था?
Question Asked : UPPSC 1992
(A) नमक कानून के समर्थन हेतु
(B) नमक कानून तोड़ने हेतु
(C) रौलेट एक्ट के समर्थन हेतु
(D) रौलेट एक्ट के विरोध में
check answer

9. कैबिनेट मिशन के अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) सर पेथिक लॉरेंस
(B) लॉर्ड लिनलिथगो
(C) लॉर्ड वेवेल
(D) सर जॉन साइमन
check answer

10. मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]
(A) पूर्व आर्य
(B) उत्तर वैदिककाल
(C) मौर्यकाल
(D) कुषाण काल
check answer

11. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) मुल्कराज आनन्द
(C) अरविन्द घोष
(D) स्वामी विवेकानन्द
check answer

12. बाजार नियंत्रण प्रणाली किसने अपनायी?
Question Asked : UPPSC 1992
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) बलबन
check answer

13. गुलामगिरी का लेखक कौन था?
Question Asked : UPPSC 2000
(A) बी आर अम्बेडकर
(B) ज्योतिराव गोविंदराव फुले
(C) महात्मा गांधी
(D) पेरियार
check answer

14. एंड ऑफ हिस्ट्री नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) एरियन
(B) थॉमस हॉब्स
(C) जेम्स ब्राइस
(D) फ्रांसिस फुकुयामा
check answer

15. द्वारसमुद्र किस राजवंश की राजधानी थी?
Question Asked : [UPPCS RO/ARO (Pre) 2014]
(A) गंग
(B) काकतीय
(C) होयसल
(D) कदंब
check answer

16. प्राचीन काल के महान विधि निर्माता थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]
(A) अशोक
(B) आर्यभट्ट
(C) मनु
(D) वात्स्यायन
check answer

17. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक, जिसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में जैन धर्म अपनाया था
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) बिंदुसार
check answer

18. ऋग्वेद के वंश मंडल प्राय: किसके मंत्र से आरंभ होते हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. History 2005]
(A) अग्नि
(B) इंद्र
(C) मित्र
(D) सूर्य
check answer

19. शक संवत की शुरुआत किसने और कब की थी?
Question Asked : SSC Tax Asst. Exam, 2008
(A) कादफिसिन ने 58 ई. पू. में
(B) रूद्रदामन प्रथम ने 78 ईस्वी में
(C) विक्रमादित्य ने 58 ई. पू. में
(D) कनिष्क ने 78 ईस्वी में
check answer

20. ‘नेहरू राष्ट्रभक्त है जबकि जिन्ना राजनीतिज्ञ’ किसने कहा था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) सरदार पटेल
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) महात्मा गांधी
(D) मौलाना आजाद
check answer