1. मेगस्थनीज किसके शासनकाल में भारत आया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) अशोक
(B) हर्षवर्धन
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) कुमारगुप्त
2. यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी?
Question Asked : SSC CGL 2013-2014
(A) पुर्तगीज
(B) जर्मन
(C) स्पेनिश
(D) डच
3. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म स्थान कहां था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) पिप्पली वन
(B) वैशाली
(C) कुण्डग्राम
(D) विक्रमशिला
4. मिताक्षरा किसकी रचना है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) विज्ञानेश्वर
(B) मेधातिथि
(C) याज्ञवल्क्य
(D) पाराशर
5. कोया विद्रोह कब हुआ?
(A) 1679-86 ई.
(B) 1779-86 ई.
(C) 1579-86 ई.
(D) 1879-86 ई.
6. चित्तौड़ का कीर्ति स्तंभ किसने बनवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]
(A) राणा कुंभा के
(B) राणा हम्मीर के
(C) राणा रतनसिंह के
(D) राणा संग्राम सिंह के
7. बाईसवें तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2009]
(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभ
(C) अरिष्टनेमी
(D) नेमिनाथ
8. भारत को इंडिया नाम सर्वप्रथम किसने दिया?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
(A) यूनानी
(B) ईरानी
(C) अरबवासी
(D) तुर्क
9. कौन सा हड़प्पा कालीन स्थल गुजरात में पाया गया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(A) बनावली
(B) संधोल
(C) मुडिआला कला
(D) सुरकोटदा
10. ‘द प्रॉब्लम ऑफ द फॉर ईस्ट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) लॉरेंस
(B) कर्जन
(C) चर्चिल
(D) लिटन
11. खालसा पंथ की स्थापना कब की गई?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2011
(A) वर्ष 1599
(B) वर्ष 1699
(C) वर्ष 1707
(D) वर्ष 1657
12. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह नारा किसने दिया था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) चंद्रशेखर आजाद
13. सुभाष चन्द्र बोस ने किस देश में ‘आजाद हिन्द रेडियो’ शुरू किया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)
(A) जापान
(B) ऑस्ट्रिया
(C) जर्मनी
(D) मलेशिया
14. किस पेशवा को पेशवा के इतिहास में नाना साहब की तरह जाना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) बाजीराव प्रथम
(B) बालाजी बाजीराव
(C) माधोराव
(D) बाजीराव
15. महावीर स्वामी का जन्म किस कुल में हुआ?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) शाक्य
(B) लिच्छवि
(C) क्षत्रिय
(D) सातवाहन
16. कच्छ विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1619 ई.
(B) 1899 ई.
(C) 1819 ई.
(D) 1729 ई.
17. श्रीपेरंबदूर किसका जन्म स्थल है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
(A) श्री माधवाचार्य
(B) श्री बासवन्ना
(C) श्री शंकराचार्य
(D) श्री रामानुजाचार्य
18. कर्बला (Karbala) किस देश में है?
Question Asked : SSC Section officer-2005
(A) ईरान
(B) इराक
(C) जॉर्डन
(D) सीरिया
19. अजंता के प्राचीनतम चित्र किस काल के माने जाते हैं?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) तीसरी शताब्दी ई पू
(B) दूसरी शताब्दी ई पू
(C) चौथी शताब्दी ई पू
(D) पांचवीं शताब्दी ई
20. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुआ था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2001-01]
(A) राजगृह
(B) कश्मीर
(C) वैशाली
(D) पाटलिपुत्र