1. रजत सिक्के जारी करने वाला प्रथम गुप्त शासक था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Main) 2010]
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) कुमारगुप्त
2. जलियांवाला बाग में गोली किसने चलाई?
(A) जनरल माइकल फ्रांसिस ओ’ड्वायर
(B) जनरल डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
3. खुदाई खिदमतगार का गठन किसने किया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) अब्दुल गफ्फार खाँ
(B) अलीबन्धु
(C) अन्सारी बन्धु
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
4. भारत का कौन सा राज्य गुलाम नहीं हुआ था?
(A) हैदराबाद
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) भोपाल
(D) गोवा
5. पागलपंथी सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी?
(A) बुल्ले शाह
(B) करम शाह
(C) यदुवेन्द्र सिंह
(D) स्वामी सहजानन्द
6. अर्थशास्त्र में कितने तीर्थों (पदाधिकारी) का उल्लेख है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]
(A) 16 पदाधिकारी
(B) 17 पदाधिकारी
(C) 18 पदाधिकारी
(D) 19 पदाधिकारी
7. स्वतंत्रता की पहली लड़ाई (1857) कहां से प्रारंभ हुई थी?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) झांसी
(D) मेरठ
8. पूर्व किसके धार्मिंक ग्रंथ हैं?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) जैनों के
(B) बौद्धों के
(C) सतनामियो के
(D) कबीरपंथियों के
9. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह सभा की स्थापना कब की थी?
(A) दिसंबर 1920
(B) मार्च 1918
(C) फरवरी 1919
(D) अप्रैल 1921
10. एकलव्य किस गुरु का स्वघोषित शिष्य था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS 1996]
(A) भीष्म
(B) परशुराम
(C) बलराम
(D) द्रोणाचार्य
11. किसके शासनकाल में मुगलो और मराठों के बीच द्वन्द्व प्रारंभ हुआ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
12. 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?
(A) शाह मल
(B) बहादुरशाह द्यितीय
(C) खान बहादुर खान
(D) भगत सिंह
13. कदंबों की राजधानी बनबासी कहां स्थित थी?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
(A) बीजापुर
(B) धारवाड़
(C) गोवा
(D) नासिक
14. पहला गुप्त शासक कौन था जिसने सिक्के जारी किए?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(A) चंद्रगुप्त प्रथम ने
(B) घटोत्कच ने
(C) समुद्रगुप्त ने
(D) श्रीगुप्त ने
15. गांधी जी को महात्मा की उपाधि कब दी गयी थी?
Question Asked : UPPSC 2002
(A) चंपारन सत्याग्रह के दौरान
(B) रौलेट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह के दौरान
(C) 1919 के भारतीय राष्ट्ररय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में
(D) खिलाफत आंदोलन के आरंभ के समय
16. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया था?
Question Asked : UPPSC 2002
(A) नवजीवन
(B) इंडिया गजट
(C) अफ्रीकनर
(D) इंडियन ओपीनियन
17. हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना था?
Question Asked : SSC CGL 2000
(A) 1930
(B) 1929
(C) 1936
(D) 1933
18. जिप्सी लोगों का मूल स्थान था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) मिस्त्र
(B) रूस
(C) भारत
(D) फारस
19. किसने कश्मीर में परिहासपुर नगर बसाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) दिद्दा
(B) हर्ष
(C) ललितादित्य
(D) प्रतापदित्य
20. न्याय दर्शन को प्रचारित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]
(A) चार्वाक ने
(B) गौतम ने
(C) कपिल ने
(D) जैमिनी ने