1. ‘दशरोजा’ पत्रिका, राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किसने प्रारंभ की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक
2. किस हड़प्पाकालीन स्थल से हल का टेराकोटा प्राप्त हुआ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) धौलावीरा
(B) बनावली
(C) कालीबंगा
(D) लोथल
3. किसने रामायण का बांग्ला रूपांतरण प्रस्तुत किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]
(A) विद्यापति
(B) कृत्तिवास
(C) मालाधार बसु
(D) चंडीदास
4. भारत माता का चित्र किसने बनाया था?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018
(A) राजा रवि वर्मा
(B) अवनींद्र नाथ टैगोर
(C) गगनेन्द्रनाथ टैगोर
(D) नन्दलाल बोस
5. लोकनायक पदवी किससे सम्बन्धित है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2008
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मदन मोहन मालवीय
6. मैत्रेयी संहिता का संबंध है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(A) ऋग्वेद से
(B) सामवेद से
(C) यजुर्वेद से
(D) अर्थर्ववेद से
7. चाणक्य का अन्य नाम क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]
(A) भट्टस्वामी
(B) विष्णुगुप्त
(C) राजशेखर
(D) विशाखदत्त
8. कौन सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]
(A) बोध गया
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बिनी
(D) ऋषिपत्तन
9. ऋग्वेद का सर्वाधिक लोकप्रिय छंद कौन सा है?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2006]
(A) गायत्री
(B) अनुष्टुप
(C) त्रिष्टुप
(D) जगती
10. तीसरी शताब्दी में वारंगल प्रसिद्ध था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2003]
(A) तांबे के बर्तनों के लिए
(B) स्वर्ण आभूषणों के लिए
(C) लोहे के यंत्रों/उपकरणों हेतु
(D) हाथी दांत के काम हेतु
11. मद्रास में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिनियम के स्थान को किस नाम से जाना जाता था?
(A) फोर्ट विलियम
(B) फोर्ट सेंट जॉर्ज
(C) एल्फिंस्टन सर्किल
(D) मार्बल पैलेस
12. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय भारत का बादशाह कौन था?
Question Asked : UPPSC 2011
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
13. राजनीतिक सुधारों के लिए आंदोलन शुरू करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(A) सुब्रमण्या अय्यर
(B) राजा राम मोहन रॉय
(C) आनंद चरलू
(D) महात्मा गांधी
14. मध्यप्रदेश में ‘मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना’ कब प्रारम्भ हुई?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018
(A) वर्ष 2018-09
(B) वर्ष 2009-10
(C) वर्ष 2010-11
(D) वर्ष 2011-12
15. सिंधु घाटी सभ्यता में वाणिज्यिक और आर्थिक विकास का घोतक क्या है?
Question Asked : SSC CGL 1999
(A) मिट्टी के बर्तन
(B) मोहरें
(C) नाव
(D) घर
16. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहां स्थित है?
(A) भद्राचलम
(B) चिदम्बरम
(C) हम्पी
(D) श्रीकालहरित
17. ऐलोरा में गुफाएं और शैलकृत मंदिर है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) बौद्धों के
(B) बौद्धों और जैनों के
(C) हिंदुओं और जैनों के
(D) हिंदुओं, बौद्धों और जैनों के
18. अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक कौन थे?
(A) सहजानन्द सरस्वती
(B) विनोबा भावे
(C) अच्युत राव पटवर्धन
(D) नरेन्द्र देव
19. दक्षिण भारत के मंदिरों के आकर्षक द्वार क्या कहलाते हैं?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
(A) शिखर
(B) गोपुरम
(C) देवालय
(D) मण्डप
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
20. गरासिया जनजाति से संबंधित नृत्य शैली कौनसी है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018
(A) गवरी
(B) लूर
(C) ब्रम
(D) तेरहताली