1. पागलपंथी विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1835 ई.
(B) 1825 ई.
(C) 1725 ई.
(D) 1952 ई.
2. कर्पूर मंजरी के लेखक राजशेखर किसके गुरु थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]
(A) महेंद्र पाल I
(B) नरसिंह वर्मा द्वितीय
(C) भोज परमार
(D) युवराजदेव द्वितीय
3. बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि :
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं
(B) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष संभव है
(C) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
(D) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है
4. बौद्ध धर्म के सर्वोच्च लक्ष्य है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) निर्वाण
(B) मध्यम मार्ग
(C) विनय
(D) आत्मवाद
5. किसे संगीत राज का लेखक माना जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2005]
(A) भोज
(B) हेमाद्रि
(C) कृष्णदेव राय
(D) राणा कुंभा
6. कौन बुद्ध के जीवनकाल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) देवदत्त
(B) महाक्सप
(C) उपालि
(D) आनंद
7. रामोसी विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1922 ई.
(B) 1832 ई.
(C) 1822 ई.
(D) 1732 ई.
8. भारत में द्वैध शासन प्रारंभ किया गया?
Question Asked : UPPSC 2004
(A) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया, 1935 से
(B) मार्ले मिंटों सुधारों से
(C) मॉन्टफोर्ड सुधारों से
(D) साइमन कमीशन योजना से
9. बुद्धकालीन अभिलेख किस भाषा में लिखे गये हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) प्राकृत
(B) पालि
(C) हिंदू
(D) आरमेइक
10. भाग और बलि क्या थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) शासकीय विभाग
(B) धार्मिक अनुष्ठान
(C) सैनिक विभाग
(D) राजस्व के साधन
11. पृथ्वीराज विजय के लेखक कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]
(A) बल्ललासेन
(B) चंदबरदायी
(C) जयानक भट्ट
(D) मेरुतुंग
12. रोलेट एक्ट कब पारित हुआ?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) सन् 1909 में
(B) सन् 1919 में
(C) सन् 1930 में
(D) सन् 1942 में
13. विष्णु का प्राचीनतम उल्लेख कहां मिलता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) गोपथ ब्राह्मण
14. विजयनगर साम्राज्य का अंतिम महान शासक कौन था?
(A) सदाशिव
(B) तिरुमल
(C) श्रीरंग तृतीय
(D) वैंकट द्वितीय
15. पत्थर पर प्राचीनतम शिलालेख किस भाषा में है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) पाली
(B) संस्कृत
(C) प्राकृत
(D) ब्राह्री
16. लाल कुर्ती दल की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) जगजीवन राम
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) बी आर अंबेडकर
(D) अमृत लाल ठक्कर
17. किसको प्रारंभिक जैन ग्रंथ माना जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2006]
(A) सूत्रकृतंग
(B) त्रिपिटक
(C) महावस्तु अवदान
(D) अवदान कल्पलता
18. अपोलो को किसका देवता माना जाता है?
Question Asked : SSS Section Officer-2005
(A) भविष्यवाणी
(B) चिकित्सा
(C) प्रेम
(D) शांति
19. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था और मृत्यु कब हुई थी?
(A) 14 नवंबर 1889 – 30 जनवरी, 1948
(B) 15 अक्टूबर 1931 – 03 जनवरी, 1984
(C) 23 जनवरी 1897 – 03 नवंबर, 1984
(D) 2 अक्टूबर 1869 – 30 जनवरी, 1948
20. वर्णसंकर का क्या अर्थ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) धार्मिंक सभाएं
(B) सामाजिक वर्गों का अंतर्मिश्रण
(C) व्यापारियों का संघ
(D) कुम्हारों का संघ