1. कौटिल्य महामंत्री थे सम्राट :
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2002]
(A) चंद्रगुप्त मौर्य के
(B) चंद्र गुप्त विक्रमादित्य के
(C) अशोक के
(D) राजा जनक के
2. कथासरित्सागर के लेखक कौन है?
(A) सोमेश्वर III
(B) सोमदेव
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) कल्हण
3. वैदिक काल में किस जानवर को अघन्या माना गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]
(A) बैल
(B) भेंड़
(C) गाय
(D) हाथी
4. 30 मई, 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति थे?
Question Asked : UPPSC 2001
(A) जमनलाल बजाज
(B) तेज बहादुर सप्रू
(C) महात्मा गांधी
(D) रवींद्रनाथ टैगोर
5. कवि कालिदास के नाम का उल्लेख किसमें हुआ है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2006]
(A) इलाहाबाद स्तंभ लेख में
(B) ऐहोल के उत्कीर्ण लेख में
(C) अलपादु दानलेख में
(D) हनमकोंडा उत्कीर्ण लेख में
6. मत्तमयूर (Mattamayura) कौन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) भागवत धर्म के अनुयायी
(B) शैव अनुयायी
(C) जैन अनुयायी
(D) आजीवक
7. कौन सा स्थान यौधेयों की टकसाल केंद्र था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 95-96]
(A) बयाना
(B) रोहतक
(C) बरेली
(D) मथुरा
8. मैथिलीशरण गुप्त का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : Uttar Pradesh Police Exam 2018
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) झांसी
(D) उत्राव
9. राजा खारवेल का नाम जुड़ा है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]
(A) गिरनार स्तंभ लेख के साथ
(B) जूनागढ़ स्तंभ लेख के साथ
(C) हाथी गुम्फा लेख के साथ
(D) सारनाथ लेख के साथ
10. समरांगण सूत्रधार के लेखक है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]
(A) भोज
(B) हेमचंद
(C) मंडन
(D) राजशेखर
11. ह्वेनसांग भारत कब आया था?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008
(A) 620–633 ई.
(B) 630–640 ई.
(C) 630–643 ई.
(D) 643–653 ई.
12. प्राचीन भारत में निष्क से जाने जाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]
(A) स्वर्ण आभूषण
(B) गायें
(C) तांबे के सिक्के
(D) चांदी के सिक्के
13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1852 में
(B) 1884 में
(C) 1870 में
(D) 1885 में
14. ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रारंभिक दौर में वेस्टर्न प्रेसीडेंसी कौनसी थी?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018
(A) सूरत
(B) सतारा
(C) बॉम्बे
(D) पणजी
15. भास्कर एक महान :
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) खगोल विशेषज्ञ थे
(B) भूगोल विशेषज्ञ थे
(C) नाटककार थे
(D) दार्शनिक थे
16. जैन धर्म के संस्थापक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(A) आर्य सुधर्मा
(B) महावीर स्वामी
(C) पार्श्वनाथ
(D) ऋषभ देव
17. हंटर कमीशन ने किसके विकास पर विशेष बल दिया था?
Question Asked : UPPSC 2004
(A) बालिकाओं की शिक्षा से
(B) उच्च शिक्षा से
(C) प्राथमिक शिक्षा से
(D) तकनीकी शिक्षा के
18. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग कब की?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018
(A) वर्ष 1932
(B) वर्ष 1936
(C) वर्ष 1940
(D) वर्ष 1942
19. औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी?
Question Asked : UPPSC 1992
(A) 1985
(B) 1686
(C) 1987
(D) 1684
20. जैन धर्म के पहले तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) महावीर
(B) ऋषभ
(C) पारसनाथ
(D) पद्मब्राभ