1. मानसून की खोज किसने की?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2010]
(A) हरोडोटस
(B) वरुण वाणिक्
(C) कृष्ण चरवाहे
(D) कोरवई योद्धा
2. अष्टप्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) गुप्त प्रशासन में
(B) चोल प्रशासन में
(C) विजयनगर प्रशासन में
(D) मराठा प्रशासन में
3. पूर्व पाषाण कालीन मानव का मुख्य धंधा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(A) कृषि
(B) मिट्टी के बर्तन बनाना
(C) पशुपालन
(D) शिकार खेलना
4. बौद्धमत में पातिमोक्ख से क्या अभिप्राय है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) महायान बौद्धमत का विवरण
(B) हीनयान बौद्धमत का विवरण
(C) संघ के नियम
(D) राजा मेनांडर के प्रश्न
5. कादंबरी नाटक के लेखक कौन है?
Question Asked : SSC CPO Exam 2008
(A) बाणभट्ट
(B) हर्षवर्धन
(C) भास्करवर्धन
(D) बिंन्दुसार
6. थाईलैंड (Thailand) की मुद्रा क्या है?
Question Asked : SSC Section officer-2008
(A) बट
(B) रूपिया
(C) युआर
(D) येन
7. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) सन् 1936 में
(B) सन् 1940 में
(C) सन् 1942 में
(D) सन् 1947 में
8. कलिंग युद्ध के समय कलिंग का राजा कौन था?
(A) अनंत नाथन
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क
9. कंधार काण्ड किसकी उपाधि थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) राजराज प्रथम
(B) राजेंद्र प्रथम
(C) राजेंद्र द्वितीय
(D) वीर राजेंद्र प्रथम
10. खारवेल किस वंश का राजा था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2014
(A) चोलमंडलम
(B) कलिंग
(C) कन्नौज
(D) पुरुषपुर
11. आर्यभट्ट ने रचना की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 1995]
(A) रोमक सिद्धांत
(B) वृहत्त संहिता
(C) देवीचंद्र गुप्त
(D) दसगीतिका
12. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध का उल्लेख है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2009]
(A) ऋग्वेद में
(B) यजुर्वेद में
(C) सामवेद में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. मौर्यकाल का मुख्यत: कौन-सा भूमिकर था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) भाग
(B) बलि
(C) क्ति
(D) उद्रंग
14. गीत गोविन्द के रचयिता कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]
(A) विद्यापति
(B) सूरदास
(C) जयदेव
(D) मीराबाई
15. राख के टीले किस क्षेत्र की पाषाणिक संस्कृति से संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]
(A) पूर्वी भारत
(B) दक्षिण भारत
(C) उत्तरी विन्ध्य क्षेत्र
(D) कश्मीर घाटी
16. मुंडा विद्रोह का नेता कौन था?
(A) बिरसा मुंडा
(B) सोम मुंडा
(C) गया मुंडा
(D) देयका मुंडा
17. दशराज्ञ युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परूषणी
18. सड़क ए आजम किसने बनवाई?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) इस्लामशाह
(D) शेरशाह
19. मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018
(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1995
(C) वर्ष 1993
(D) वर्ष 1991
20. सिंधु सभ्यता संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) प्रागैतिहासिक युग से
(B) आद्य ऐतिहासिक युग से
(C) ऐतिहासिक युग से
(D) उत्तर ऐतिहासिक युग से