1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. दिल्ली नगर की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Re-Exam GS 2001]
(A) गहड़वालों ने
(B) गुर्जर प्रतिहारों ने
(C) तोमरों ने
(D) चंदेलों ने
check answer

2. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी कहाँ थी?
Question Asked : UPPSC 1995
(A) अमृतसर
(B) कपूरथला
(C) लाहौर
(D) पटियाला
check answer

3. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज्य किया?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2008]
(A) खलजी वंश
(B) लोदी वंश
(C) दास वंश
(D) तुगलक वंश
check answer

4. द्वैध शासन प्रणाली क्या है?
(A) केंद्रीय विधानमंडल का दो सदनों में विभाजन
(B) दो सरकारों अर्थात केंद्रीय और राज्य सरकारों का शुरु किया जाना
(C) दो शासक समुच्चय: एक लंदन में और दूसरा दिल्ली में होना
(D) प्रांतों के प्रत्यायोजित विषयों का दो प्रवर्गों में विभाजन
check answer

5. कौन-सा प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1997]
(A) चतुर्वेदीमंगलम
(B) परिषद्
(C) अष्टदिग्गज
(D) मणिग्राम
check answer

6. प्रबंध चिंतामणि के लेखक है?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2018]
(A) हेमचंद्र
(B) जिनसेन
(C) मेरुतुंग
(D) राजशेखर
check answer

7. नील विद्रोह कहाँ हुआ था?
(A) केरल
(B) बंगाल
(C) कलकत्ता
(D) मद्रास
check answer

8. कोहिनूर हीरा किसके पास है – Who has Kohinoor Diamond?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
check answer

9. कूका आन्दोलन कब हुआ था?
(A) 1810 ई.
(B) 1910 ई.
(C) 1840 ई.
(D) 1730 ई.
check answer

10. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के संस्थापक कौन थे?
(A) वी. आर. अम्बेडकर
(B) भगत सिंह
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जय प्रकाश नारायण
check answer

11. उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2009]
(A) तक्षशिला
(B) अवन्तिका
(C) इंद्रप्रस्थ
(D) उक्त में से कोई नहीं
check answer

12. राजा राममोहन राय की मृत्यु कहां हुई थी?
(A) झाँसी, भारत
(B) स्टाप्लेटन, ब्रिटेन
(C) कानपुर, भारत
(D) लंदन, ब्रिटेन
check answer

13. भारत में उपनिवेश काल में व्हिटली आयोग का उद्देश्य क्या था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) राजनीतिक सुधार
(B) श्रम सुधार
(C) वित्त सुधार
(D) न्यायिक सुधार
check answer

14. भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहां स्थापित किया था?
Question Asked : UPPSC 2006
(A) मद्रास
(B) बंबई
(C) अलीगढ़
(D) कलकत्ता
check answer

15. इंडियन ओपिनियन पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) मनसुखलाल
(C) मदनजीत
(D) जवाहर लाल नेहरू
check answer

16. दिल्ली का लाल किला कब बना था?
(A) वर्ष 1629
(B) वर्ष 1639
(C) वर्ष 1693
(D) वर्ष 1699
check answer

17. राजा राममोहन राय को राजा की उपाधि किसने दी थी?
(A) महात्मा गांधी
(B) अकबर
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) विलियम बेनटिक
check answer

18. अशोक के अभिलेख की भाषा क्या थी?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) खरोष्ठी लिपि
(C) यूनानी लिपि
(D) आरमेइक लिपि
(D) उपयुक्त सभी लिपियों में
check answer

19. बुलंदीबाग प्राचीन स्थान था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) कपिलवस्तु का
(B) पाटलिपुत्र का
(C) श्रावस्ती का
(D) वैशाली का
check answer

20. जलियांवाला हत्याकांड कब शुरू हुआ था?
(A) 13 मार्च, 1919
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 13 अप्रैल, 1991
(D) 23 अप्रैल, 1919
check answer