1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपियों का अर्थ कौन समझ पाया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)
(A) पियदस्सी
(B) कॉलिन मैकेंजी
(C) एलेक्जेण्डर कर्निघम
(D) जेम्स प्रिंसेप
check answer

2. होम रूल लीग के दो प्रमुख नेता कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2003
(A) तिलक एवं एनी बेसेंट
(B) तिलक एवं अरविंद घोष
(C) तिलक एवं लाला लाजपत राय
(D) तिलक एवं ​विपिन चंद्र पाल
check answer

3. गोल-गुंबज किसका उदाहरण है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) निजामशाही स्थापत्य कला का
(B) तुगलकशाही स्थापत्य कला का
(C) आदिलशाही स्थापत्य कला का
(D) मुगलकालीन स्थापत्य कला का
check answer

4. नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2015]
(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) कुमारगुप्त
(C) धर्मपाल
(D) पुष्यगुप्त
check answer

5. किसने मामल्लपुरम नगर की स्थापना की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) नरसिंहवर्मन प्रथम
(B) पुलकेशिन द्वितीय
(C) राजेंद्र चोल
(D) सुदंर पांड्य
check answer

6. बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 2000
(A) डॉ बी आर अम्बेडकर
(B) बाबू जगजीवन राम
(C) एन एस काजरोलकर
(D) महात्मा ज्योतिषा फुले
check answer

7. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई?
Question Asked : UPPSC 2002
(A) बिजौलिया आंदोलन
(B) दांडी मार्च
(C) अहमदाबाद में कपड़ा मिल श्रमिकों की हड़ताल
(D) बारदोली सत्याग्रह
check answer

8. अफीम युद्ध किसके बीच हुआ?
Question Asked : SSC CGL 2001
(A) ब्रिटेन और चीन
(B) ब्रिटेन और भारत
(C) इंडिया और चीन
(D) ब्रिटेन और जापान
check answer

9. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र को किस शासक ने पहली बार जीता?
Question Asked : [UPSC CDS Ist 2012]
(A) हर्ष
(B) स्कंदगुप्त
(C) विक्रमादित्य
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
check answer

10. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) हैदराबाद
(B) मदुरई
(C) मैसूर
(D) विजयनगर
check answer

11. दामिन-इ-कोह (Damin-i-Koh) क्या था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)
(A) वन क्षेत्र
(B) जाति
(C) शहर
(D) गांव
check answer

12. नारी संत दयाबाई किसकी शिष्या थी?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018
(A) संत चरणदास
(B) संत निम्बार्काचार्य
(C) संत रैदास
(D) संत रामचरण
check answer

13. चेंचू विद्रोह क्या है?
(A) कर बढ़ाना
(B) भूमि पर अवैध कब्जा करना
(C) नर बलि का विरोध
(D) अंग्रेजों का हस्तक्षेप
check answer

14. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) अलाउद्दीन हसन
(B) फिरोजशाह
(C) महमूद गाँवा
(D) आसफ खान
check answer

15. चोल शासक किस धर्म के अनुयायी थे?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2008]
(A) वैष्णव धर्म
(B) शैव धर्म
(C) शाक्त धर्म
(D) जैन धर्म
check answer

16. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 2000
(A) 1940
(B) 1939
(C) 1914
(D) 1942
check answer

17. चन्द्रगुप्त मौर्य की ‘सैंड्रोकोट्स’ के रूप में पहचान की?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]
(A) विलियम जोन्स
(B) वी स्मिथ
(C) आर के मुकर्जी
(D) डी आर भंडारकर
check answer

18. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई?
Question Asked : UPPSC 2000
(A) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
(B) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(C) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
(D) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में
check answer

19. वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1993]
(A) निरंकुश
(B) प्रजातंत्र
(C) गणतंत्र
(D) वंश पंरपरागत राजतंत्र
check answer

20. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) जामालि
(B) योसुद
(C) विपिन
(D) प्रभाष
check answer