1. जयपाल किस वंश का था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]
(A) चंदेल वंश
(B) हिंदू शाही वंश
(C) प्रतिहार वंश
(D) परमार वंश
2. पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किये थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2011]
(A) श्रीगुप्त था
(B) चंद्रगुप्त प्रथम था
(C) समुद्रगुप्त था
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय था
3. यूक्लिड रेखागणित का संस्कृत में अनुवाद किसने किया?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018
(A) जगन्नाथ
(B) सवाई जयसिंह
(C) केवल राम
(D) विद्याधर
4. संस्कारों की कुल संख्या कितनी है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2015]
(A) 10 संख्या
(B) 12 संख्या
(C) 15 संख्या
(D) 16 संख्या
5. सुभाष चन्द्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष कब बने?
Question Asked : UPPSC 2007
(A) मार्च 1938
(B) मार्च 1939
(C) अप्रैल 1938
(D) अप्रैल 1939
6. किसने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018
(A) इल्तुतमिश
(B) गयासुद्दीन बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
7. कौन सा दर्शन त्रिरत्न को मानता है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2017-18]
(A) बौद्ध दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) जैन दर्शन
8. हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथि अनुसार सही क्रम अंकित करें:
(A) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिन्द
(B) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिन्द
(C) सरहिन्द, देवरा, चौसा, कन्नौज
(D) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिन्द
9. सिकंदर ने झेलम के तट पर किसे पराजित किया था?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2013]
(A) आम्भि
(B) पुरु (पोरस)
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) महापद्म नदं
10. फराजी आंदोलन की शुरुआत किसने की?
Question Asked : UPPSC 1999
(A) आगा मोहम्मद रजा
(B) शरीयतुल्ला
(C) शमशेर गाजी
(D) वजीर अली
11. चोलो का राज्य किस क्षेत्र में फैला था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) विजयनगर क्षेत्र
(B) मालाबार तट
(C) डोयएल
(D) कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग
12. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहां बिताये?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]
(A) गिरिनार
(B) पाटलिपुत्र
(C) तक्षशिला
(D) श्रवणबेलगोला
13. डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना किसने की?
(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे
14. पॉलिटिकल सोशलाइजेशन पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) एरियन
(B) एडवर्ड एस ग्रीनबर्ग
(C) जेम्स ब्राइस
(D) फ्रांसिस फुकुयामा
15. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड मिन्टो
16. ताना भगत आंदोलन किसने शुरू किया?
(A) देवमेनिया भगत
(B) जतरा भगत
(C) बलराम जगत
(D) देवीया
17. लोथल की खोज किसने की थी?
Question Asked : SSC CPO SI 2003
(A) राखाल दास बनर्जी
(B) यज्ञदत्त शर्मा
(C) एस.आर. राव
(D) फज़ल अहमद
18. नटराज की प्रसिद्ध कांस्य मूर्ति किस कला का उदाहरण है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS History 2006]
(A) चोल कला का
(B) गंधार कला का
(C) गुप्त कला का
(D) मौर्य कला का
19. ‘मनु स्मृति’ मुख्तया संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2007]
(A) समाज-व्यवस्था से
(B) कानून से
(C) अर्थशास्त्र से
(D) राज्य कार्य पद्धति से
20. शक संवत और विक्रम संवत में क्या अंतर है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]
(A) 57 वर्ष
(B) 78 वर्ष
(C) 135 वर्ष
(D) 320 वर्ष