1. जीविकोपार्जन हेतु वेद वेदांग पढ़ाने वाला अध्यापक कहलाता था?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA (M) 2007]
(A) आचार्य
(B) अध्वर्यु
(C) उपाध्यक्ष
(D) पुरोहित
2. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) सन् 1927 में
(B) सन् 1929 में
(C) सन् 1931 में
(D) सन् 1935 में
3. एका आंदोलन का नेता कौन था?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) मदारी पासी
(C) बाबा रामचंद्र
(D) गौरीशंकर मिश्र
4. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
Question Asked : UPPSC 1999
(A) नलिनी सेन गुप्ता
(B) सरोजिनी नायडू
(C) ऐनी बेसेंट
(D) कादम्बिनी बोस
5. अकाल तख्त का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011
(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु तेग बहादुर ने
(C) गुरु हरगोविंद ने
(D) गुरु नानक ने
6. भारतीय तर्कविद्या का प्राचीनतम ग्रंथ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]
(A) न्याय सूत्र
(B) कल्प सूत्र
(C) सांख्य सूत्र
(D) वेदांत सूत्र
7. ताना भगत आंदोलन कब आरंभ हुआ?
(A) 10 अप्रैल, 1917
(B) 15 अप्रैल, 1918
(C) 21 अप्रैल, 1914
(D) 25 अप्रैल, 1919
8. चोल काल में कुर्रम क्या थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2010]
(A) संगीतकार
(B) ग्राम संघ
(C) राज्याधिकारी
(D) मंदिर निर्माण शिल्पी
9. प्राचीन भारत में वर्ण व्यवस्था किसलिए बनाई गई थी?
Question Asked : FCI Assistant 2012
(A) श्रमिक गतिहीनता
(B) श्रम की गरिमा को मान्यता देने हेतु
(C) आर्थिक उत्थान
(D) व्यवसायिक श्रम विभाजन
10. सौंदरानंद किसकी रचना है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS 1991]
(A) अश्वघोष
(B) बाणभट्ट
(C) भवभूति
(D) भास
11. भारत में किसके शासनकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी का आगमन हुआ?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
12. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कारखाना सबसे पहले कहाँ स्थापित किया था?
(A) कालीकट
(B) सूरत
(C) पॉण्डिचेरी
(D) मसूलीपट्टनम
13. अवध किसान आंदोलन क्या है?
(A) अंग्रेजों के अधिक अत्याचार
(B) नये कर लगाना
(C) किसानों की भूमि पर कब्जा
(D) जमींदारी को प्रोत्साहन दिया जाना
14. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
Question Asked : UPPSC 2012
(A) चार्टर एक्ट 1833
(B) चार्टर एक्ट 1853
(C) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट 1858
(D) इंडियन कौंसिल एक्ट 1861
15. जनपद किसमें उप-विभाजित थे?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) ग्राम
(B) गमिका
(C) प्रतिष्ठान
(D) अहारा
16. अहोम विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1828 ई.
(B) 1760 ई.
(C) 1652 ई.
(D) 1528 ई.
17. सर्वाधिक ऋग्वैदिक सूक्त समर्पित हैं?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS 2002]
(A) अग्नि को
(B) इंद्र को
(C) रुद्र को
(D) विष्णु को
18. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
(A) पक्की ईट से बनी इमारत
(B) प्रथम असली मेहराब
(C) पूजा—स्थल
(D) कला और वास्तुकला
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
19. जैन आचार्यों को निम्न रूप में जाना जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 95-96]
(A) सूफी
(B) गुरु
(C) तीर्थंकर
(D) महर्षि
20. नील दर्पण पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) दीनबन्धु मित्र
(C) शरद चन्द्र चटर्जी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर