1. स्वराज पार्टी के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) सी राजगोपालाचारी
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) लाला लाजपत राय
(D) महात्मा गांधी
2. चाणक्य के गुरु का नाम क्या था?
(A) उपगुप्त
(B) अशोक
(C) चणक
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
3. किसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2016]
(A) आराम शाह
(B) बलबन
(C) इल्तुतमिश
(D) कुतुब-उद् दीन ऐबक
4. सम्राट अशोक किस वंश से संबंधित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) मौर्य वंश
(B) मुगल वंश
(C) गुप्त वंश
(D) चोल वंश
5. राग गोविन्द के रचनाकार है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2012]
(A) मीराबाई
(B) नरहरि
(C) सूरदास
(D) रसखान
6. विजयनगर साम्राज्य में आयंगर संबंधित थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]
(A) ग्राम प्रशासन से
(B) न्याय प्रशासन से
(C) सैनिक प्रशासन से
(D) राजस्व प्रशासन से
7. सासाराम (Sasaram) कहां है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) यूपी में
(B) बंगाल में
(C) बिहार में
(D) दिल्ली में
8. अकबर कालीन सैन्य व्यवस्था किस पर आधारित थी?
(A) मनसबदारी
(B) जमींदारी
(C) सामंतवादी
(D) आइन–ए–दहशाला
9. अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में कैसे मिलाया गया?
(A) सहायक गठजोड़ की नीति द्वारा
(B) अतिक्रमण के सिद्धांत के अंतर्गत
(C) कुशासित राज्य की घोषणा करके
(D) युद्ध के द्वारा
10. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2001]
(A) पारसियों से
(B) यहूहिदियों से
(C) मंगोलों से
(D) तुर्कों से
11. निम्नलिखित में से कौन सी लिपि दाएं से बाएं लिखी जाती है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) शारदा लिपि
(C) खरोष्ठी लिपि
(D) नन्दनागरी लिपि
12. कन्फ्यूशियस कौन था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) तिब्बत का एक प्रधान नायक
(B) एक चीनी दार्शनिक
(C) चीन का एक प्रसिद्ध चित्रकार
(D) एक कोरियाई कुलीन
13. वर्ष 1931 में ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी
14. फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]
(A) अमीर हसन
(B) अमीर खुसरो
(C) फैजी
(D) जुज्बानी
15. मुगल चित्रकला किसके नेतृत्व में अपने शीर्ष बिन्दु पर थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) जहांगीर
(B) हुमायूं
(C) शाहजहां
(D) अकबर
16. शिवाजी किस किले में पैदा हुए थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]
(A) जावली
(B) चम्पानेर
(C) जिन्जी
(D) शिवनेर
17. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) ऐवाज
(B) नासिरुद्दीन महमूद
(C) अलीमर्दान
(D) मलिक जानी
18. चौरासी वैष्णवन की वार्ता के लेखक कौन है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) विट्टलस्वामी
(B) विट्टलनाथ
(C) नंददास
(D) कुंभन दास
19. मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2011]
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
20. किसने कहा था सत्य परम तत्व है और वह ईश्वर है?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रवीद्र नाथ टैगोर
(C) एम. के. गांधी
(D) राधाकृष्णन