इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. भोंसले कहां के शासक थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) ग्वालियर
(B) नागपुर
(C) इंदौर
(D) बड़ौदा
check answer

2. मत्स्य महाजनपद की राजधानी क्या थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019
(A) कौशाम्बी
(B) इन्द्रप्रस्थ
(C) विराटनगर
(D) मथुरा
check answer

3. हिंदू पद पादशाही की स्थापना किस शासक ने की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) बाजीराव I
(B) बाजीराव II
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) बालाजी बाजीराव
check answer

4. नवरोज उत्सव किसने शुरू किया था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बलबन
(C) इत्तुतमिश
(D) अलाउद्दीन खिलजी
check answer

5. सवाई जयसिंह द्वारा स्थापित वेधशाला में एक थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) आगरा में
(B) इंदौर में
(C) उज्जैन में
(D) जोधपुर में
check answer

6. हर्ष के साम्राज्य की राजधानी कहां थी?
(A) कन्नौज
(B) पाटलिपुत्र
(C) प्रयाग
(D) थानेश्वर
check answer

7. सरंजामी प्रथा किससे संबंधित थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) मराठा भू-राजस्व प्रथा
(B) तालुकदारी प्रथा
(C) कुतुबशाही प्रशासन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
check answer

8. तानसेन का मकबरा कहां स्थित है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2003-04]
(A) आगरा में
(B) ग्वालियर में
(C) झांसी में
(D) जयपुर मे
check answer

9. फरायजी विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1738 ई.
(B) 1628 ई.
(C) 1788 ई.
(D) 1838 ई.
check answer

10. महात्मा गांधी की हत्या किसने की थी?
(A) दत्तात्रय परचुरे
(B) गंगाधर दंडवते
(C) नाथूराम विनायक गोडसे
(D) गोपाल गोडसे
check answer

11. किस संस्कृत ग्रंथ में पालो के इतिहास का वर्णन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) प्रबंध चिंतामणि
(B) राम-चरित
(C) सुकृत-संकीर्तन
(D) विक्रमादेव-चरित
check answer

12. इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?
(A) वेलेजली
(B) वारेन हेस्टिंस
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड डपफरिन
check answer

13. मोहम्मद गौरी की हत्या किसने की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) हाजरा
(B) खोखर
(C) युर्तवाल
(D) बलूची
check answer

14. भारत में ‘फॉर पिलर स्टेट’ अवधारणा का सुझाव किसने दिया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)
(A) लाला लाजपत राय
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) राजा राममोहन राय
(D) सुभाषचंद्र बोस
check answer

15. हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्ध सही क्रम में करें?
(A) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिंद
(B) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिंद
(C) सरहिंद, देवरा, चौसा, कन्नौज
(D) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिंद
check answer

16. पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) गुरु नानक ने
(B) गुरु गोविंद सिंह ने
(C) गुरु तेग बहादुर ने
(D) गुरु रामदास ने
check answer

17. भारत का विभाजन किस योजना के अधीन हुआ?
(A) डूरण्ड योजना
(B) माउंटबेटन योजना
(C) मार्ले-मिन्टो सुधर
(D) वेवेल योजना
check answer

18. ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पारित के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरदार पटेल
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) पंडित जवाहर लाल नेहरू
check answer

19. बाबर का मकबरा कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]
(A) लाहौर
(B) काबुल
(C) दिल्ली
(D) अयोध्या
check answer

20. किसे मुगल सेना में चिकित्सक नियुक्त किया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) वर्नियर को
(B) करेरी को
(C) मनूची को
(D) ट्रैवर्नियर को
check answer