इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की गई थी?
(A) 11 अप्रैल 1890
(B) 1 मई 1890
(C) 1 जून 1980
(D) 1 मई 1896
check answer

2. 1857 के विद्रोह के असफलता के क्या कारण थे?
(A) हिंदू–मुस्लिम एकता की कमी
(B) किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी
(C) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(D) जमींदारों की असहभागिता
check answer

3. ‘तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं’ किस ग्रंथ में कहा गया है?
(A) अष्टाध्यायी
(B) महाभाष्य
(C) गीता
(D) महाभारत
check answer

4. शर्ब कर लगाया जाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) व्यापार कर
(B) सिंचाई पर
(C) गैर-मुसलमानों पर
(D) उद्योग पर
check answer

5. राणा सांगा कहां से संबंधित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) मालवा
(B) खजुराहो
(C) मांडू
(D) मेवाड़
check answer

6. किस सिख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2007]
(A) अर्जुन देव
(B) रामदास
(C) हर राय
(D) तेग बहादुर
check answer

7. जहांगीर ने थॉमस रो को कहां मिलने का अवसर दिया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]
(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) दिल्ली
(D) फतेहपुर सीकरी
check answer

8. धर्म शास्त्रों में भू राजस्व की दर क्या है?
(A) 1/3 हिस्सा
(B) 1/4 हिस्सा
(C) 1/6 हिस्सा
(D) 1/8 हिस्सा
check answer

9. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) 1326
(B) 1336
(C) 1332
(D) 1346
check answer

10. रैदास, सेना और कबीर किसके अनुयायी थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) नामदेव
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) रामानंद
check answer

11. चौथा मुगल बादशाह कौन था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) हुमायू
check answer

12. महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाया?
(A) महेद्र वर्मन
(B) नरसिंह वर्मन
(C) परमेवश्वर वर्मन
(D) नंदि वर्मन
check answer

13. मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बख्तियार खिलजी
(D) याल्दूज
check answer

14. बारहमासा की रचना किसने की थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) अमीर खुसरो
(B) इसामी
(C) मलिक मोहम्मद जायसी
(D) रसखान
check answer

15. बादशाह नामा के लेखक कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]
(A) निजामुद्दीन अहमद
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(C) अबुल फजल
(D) रअब्दुल हमीद लाहौरी
check answer

16. चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति से कौन सा वायसराय जुड़ा था?
(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड मेयो
(D) जॉन लॉरेन्स
check answer

17. अजातशत्रु किसका पुत्र था?
(A) कुणिक
(B) बिम्बिसार
(C) कालाशोक
(D) अशोक
check answer

18. मुगल सम्राट द्वारा नियुक्ति बंगाल का अंतिम गवर्नर था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2013]
(A) सरफराज खान
(B) मुर्शिद कुली खान
(C) अलीवर्दी खान
(D) शुजाउद्दीन मुहम्मद खान
check answer

19. नुस्खा ए दिलकुशा का लेखक कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) खफी खान
(B) मुर्शिदकुली खान
(C) बुल फजल
(D) भीमसेन बुरहानपुरी
check answer

20. मुद्राराक्षस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अश्वघोष
(B) विशाखदत्त
(C) कालिदास
(D) भास
check answer