इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं?
(A) मगधी
(B) ब्राह्री
(C) पाली
(D) देवनागरी लिपि
check answer

2. किसने स्वयं को हिन्दुस्तान का तोता कहा था?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]
(A) अमीर हसन
(B) जायसी
(C) अमीर खुसरो
(D) फैजी
check answer

3. रेहला किताब का रचयिता था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2010-11]
(A) फरिश्ता
(B) अल बरूनी
(C) इब्नबतूता
(D) अफीफ
check answer

4. अमीर खुसरो किसका ��रबारी कवि था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995]
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शेरशाह सूरी
(D) हुमायूं
check answer

5. कौन-सा पहला किला था जिसे शिवाजी ने जीता?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2010]
(A) जावली
(B) प्रतापगढ़
(C) तोरण
(D) रायगढ़
check answer

6. मीराबाई किसके समकालीन थीं?
(A) तुलसीदास के
(B) चैतन्य महाप्रभु के
(C) गुरुनानक के
(D) रामकृष्ण परमहंस के
check answer

7. निहालचंद किस कलम का प्रसिद्ध चित्रकार था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]
(A) बसोली
(B) बूंदी
(C) कोटा
(D) किशनगढ़
check answer

8. विजयनगर के खंडहर कहां प्राप्त हुए है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) अहमदनबर
(B) बीजापुर
(C) गोलकुंडा
(D) हम्पी
check answer

9. शेरशाह सूरी की मृत्यु कहां हुई?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 1993]
(A) आगरा में
(B) कालिंजर में
(C) रोहतास में
(D) सासारामा में
check answer

10. अलबरूनी किसके शासन काल में था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2010]
(A) महमूद गजनवी
(B) मुहम्मद गोरी
(C) मीर कासिम
(D) बलबन
check answer

11. शेरशाह सूरी का मकबरा किसने बनवाया था?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019
(A) बहादुर शाह जफर
(B) शेरशाह सूरी
(C) इस्लाम शाह
(D) शेरशाह और इस्लाम शाह
check answer

12. रामायण का फारसी अनुवाद किसने किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2001]
(A) मुल्ला शेरी
(B) अबुल फजल
(C) फैजी
(D) अब्दुल कादिर बदायूंनी
check answer

13. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता?
(A) हर्ष
(B) स्कन्दगुप्त
(C) विव्रफमादित्य
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
check answer

14. 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होमरूल लीग आरम्भ की गई?
(A) तिलक और एनी बेसेन्ट
(B) तिलक और अरविन्द घोष
(C) तिलक और लाला लाजपत राय
(D) तिलक और बिपिन चन्द्र पाल
check answer

15. चौथी बौद्ध संगीति कहां हुई थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019
(A) बोधगया
(B) मगध
(C) सारनाथ
(D) कश्मीर
check answer

16. फोर्ट विलियम कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) केरल में
(B) महाराष्ट्र में
(C) तमिलनाडु में
(D) पश्चिम बंगाल में
check answer

17. अकबर का मकबरा कहां स्थित है?
(A) सिंकदरा
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) इलाहाबाद
check answer

18. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा को किसने हराया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
(A) अफगानों में
(B) अंग्रेजों ने
(C) मुगलों ने
(D) रेहिलों ने
check answer

19. दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]
(A) कुतुबद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन
check answer

20. दिल्ली में कुतुब मीनार किसने बनाया था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) अकबर
check answer