इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]
(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) मेवाड़
(D) कश्मीर
check answer

2. कोणार्क मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राजा नरसिंह देव प्रथम
(B) राजा कृष्ण देव राय
(C) कनिष्क
(D) पुलकेशिन द्वितीय
check answer

3. मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे?
(A) डच
(B) अंग्रेज
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली
check answer

4. किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) बहलोल लोदी
(B) शेरशाह
(C) हुमायूं
(D) अकबर
check answer

5. अष्टप्रधान नामक मंत्रिपरिषद होती थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2013]
(A) गुप्त शासक में
(B) मराठा शासन में
(C) विजयनगर शासन में
(D) चोल शासक में
check answer

6. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2009]
(A) इल्तुतमिश ने
(B) बलबन ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी ने
(D) फिरोजशाह तुगलक ने
check answer

7. किस पेशवा के काल में मराठा शक्ति अपनी चरम सीमा पर पहुंची?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]
(A) बाजीराव I
(B) माधव राव I
(C) नारायण राव
(D) बालाजी बाजीराव
check answer

8. नगरों का क्रमिक पतन किस काल की विशेषता थी?
(A) गुप्तकाल
(B) प्रतिहार युग
(C) राष्ट्रकूट
(D) सातवाहन युग
check answer

9. मुगल साम्राज्य में नील उत्पादन का सबसे प्रसिद्ध क्षेत्र कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) लाहौर
(B) मालवा
(C) गुजरात
(D) बयाना
check answer

10. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2008]
(A) आंगियर
(B) सर जॉन चाइल्ड
(C) सर जॉन गेयर
(D) सर निकोलस वेट
check answer

11. गांधी जी नमक सत्याग्रह किस आंदोलन का हिस्सा था?
(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
check answer

12. कृष्णदेव राय का अमुक्तमाल्यद किस भाषा में लिखा गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) तेलगू
(D) कन्नड़
check answer

13. मध्यकाल में सफेद संगमरमर का पहली बार प्रयोग किसके निर्माण में हुआ?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) एत्मादुद्दौला का मकबरा
(B) शेरशाह का मकबरा
(C) बीबी का मकबरा
(D) मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा
check answer

14. कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) प्रतापरुद्र
(B) अनंतवर्मन
(C) नरसिम्हा-प्रथम
(D) नरसिम्हा-द्वितीय
check answer

15. ख्वाजा अब्दुस्समद किसके दरबार का चित्रकार था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
check answer

16. यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
check answer

17. ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माता था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1999]
(A) हुमायूं
(B) शाहजहां
(C) अकबर द्वितीय
(D) औरंगजेब
check answer

18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था?
(A) वर्ष 1907
(B) वर्ष 1906
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1911
check answer

19. गांधी इरविन समझौता की मध्यस्थता किसने की?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) तेज बहादुर सप्रू
check answer

20. भागलपुर में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) महादेवलाल सराफ
(C) कुमार मिश्रा
(D) सत्यनारायण
check answer