इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. नादिरशाह का आक्रमण किस मुगल सम्राट के काल में हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004], [UPPCS (Pre) GS 1993], [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) बहादुर शाह
(B) मुहम्मद शाह
(C) अहमद शाह
(D) जहांदार शाह
check answer

2. मुगल मनसबदार प्रत्यक्ष रूप से किसके अधीन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) सम्राट
(B) मीर बख्शी
(C) अमीर
(D) निकटतम उच्च पदाधिकारी
check answer

3. चित्तौड़ का किला किसने बनवाया था?
(A) महाराणा प्रताप
(B) शाहजहाँ
(C) राजा जयसिंह
(D) मौर्य राजा चित्रांग (चित्रांगद)
check answer

4. गागरोन का किला कहां स्थित है?
(A) सवाई माधोपुर में
(B) राजसमंद में
(C) झालावाड़ में
(D) उदयपुर में
check answer

5. एलिफेंटा गुफा किसने बनवाया था?
(A) पुर्तगालियों ने
(B) पुलकेशी II
(C) राधाबाई सुबरायण
(D) बाणासुर
check answer

6. ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो किसके शासन काल में भारत आया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) अकबर के
(B) औरंगजेब के
(C) जहांगीर के
(D) शाहजहां के
check answer

7. औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब प्राप्त की?
(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1686
(C) वर्ष 1987
(D) वर्ष 1684
check answer

8. करो या मरो का नारा किसने दिया?
(A) तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) महात्मा गांधी
check answer

9. गुरु गोबिंद सिंह की हत्या 1708 में इस जगह हुई?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) अमृतसर
(B) कीरतपुर
(C) नांदेड़
(D) आनंदपुर
check answer

10. किस शासक ने ‘शाहरुख’ नामक चांदी का सिक्का चलाया?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2017]
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) शाहजहां
check answer

11. इब्नबतूता किस देश का निवासी था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) वेनिस
(B) जेनेवा
(C) स्पेन
(D) उत्तरी अफ्रीका
check answer

12. उर्दू-ए-मुअल्ला से क्या अभिप्राय है?
Question Asked : [MPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) उर्दू भाषा का शब्दकोश
(B) शाही शिविर
(C) शाही आज्ञापत्र
(D) राजभाषा
check answer

13. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके बीच में हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2012]
(A) बाबर एवं इब्राहीम लोदी के मध्य
(B) बाबर एवं राणा सांगा के मध्य
(C) शेरशाह सूरी एवं अकबर के मध्य
(D) हुमायूं एवं इब्राहीम लोदी के मध्य
check answer

14. मुगल सम्राट औरंगजेब कौन सा वाद्य यंत्र बजाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]
(A) सितार
(B) पचावज
(C) वीणा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

15. पुष्टिमार्ग का मान्य आचार्य कौन है?
Question Asked : [MPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) रामानुज
(B) मध्वाचार्य
(C) निम्बार्क
(D) वल्लभाचार्य
check answer

16. अकबर ने दीन ए इलाही किस वर्ष में प्रारम्भ किया?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2011]
(A) 1570
(B) 1578
(C) 1581
(D) 1582
check answer

17. बादशाहों में से किसको एक प्रबुद्ध निरंकुश कहा जा सकता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) औेरंगजेब
check answer

18. इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी के अनुसार दिल्ली का आदर्श सुल्तान था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) बहलोल लोदी
check answer

19. पुरालेख शास्त्र किसका अध्ययन है?
(A) सिक्के
(B) शिलालेख
(C) मंदिर
(D) पक्षी
check answer

20. मराठा राज्य क्षेत्र में भूमि की नाप-जोख की इकाई क्या थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) काठी
(B) तनब
(C) जरीब
(D) दफ्तरी बीघा
check answer