इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]
(A) वारंगल
(B) नांगलपुर
(C) उदयगिरि
(D) चंद्रगिरि
check answer

2. किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2015]
(A) अब्दुल्लाह खां उजबेक
(B) शैबानी खां
(C) उबैदुल्लाह खां
(D) जानी बेग
check answer

3. राजा राममोहन राय ने किसका विरोध नहीं किया था?
(A) बाल विवाह
(B) सती प्रथा
(C) पाश्चात्य शिक्षा
(D) विधवा विवाह
check answer

4. भास्कराचार्य की कृति ‘लीलावती’ का फारसी में अनुवाद किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]
(A) अबुल फजल
(B) फैजी
(C) दारा शिकोह
(D) अलबेरुनी
check answer

5. दुर्गेश नंदिनी के लेखक कौन है?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(C) स्वर्ण कुमारी
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी
check answer

6. भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड इर्विन
check answer

7. कौन सा इतिहासकार मंगोलों द्वारा बंदी बनाया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]
(A) हसन निजामी
(B) मिनहास-उस-सिराज
(C) अमीर खुसरो
(D) जियाउद्दीन बरनी
check answer

8. दादू दयाल के गुरु का नाम क्या था?
Question Asked : NDA Exam 2019
(A) मिस्कीनदास
(B) रज्जब
(C) बुड्ढन
(D) ग़रीबदास
check answer

9. लोहार वंश का राजा कौन था?
(A) हर्षवर्धन
(B) जयसिंह
(C) संग्रामराज
(D) जैनुल अवीदीन
check answer

10. मालवा के स्वतंत्र मुस्लिम राज्य की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) होशंगशाह
(B) महमूदशाह
(C) नासिरुद्दीन
(D) दिलावरखान
check answer

11. शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) शेख अलाउद्दीन साबिर के
(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के
(C) बाबा फरीद के
(D) शेख अहमद सरहिेदी के
check answer

12. महात्मा गांधी का असली नाम क्या है?
(A) मोहनदास गांधी
(B) मोहनदास करमचंद गांधी
(C) महात्मा करमचंद गांधी
(D) मोहनदास करमचंद महात्मा गांधी
check answer

13. अयोध्या में बाबरी मस्जिद किसने बनवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) निजामुल मुल्क
(D) मीरबांकी
check answer

14. बाबर कहां का निवासी था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) गंधार
(B) फरगना
(C) हिंदुकुश
(D) तिब्बत
check answer

15. महमूद गजनवी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2009-10]
(A) फरिश्ता
(B) अल् बरुनी
(C) अशीफ
(D) इब्न बतूता
check answer

16. राजस्थान का सबसे बड़ा किला कौन सा है?
(A) जूनागढ़ का किला
(B) चित्तौड़गढ़ का किला
(C) मेहरानगढ़ का किला
(D) गागरोन दुर्ग
check answer

17. ताशकंद समझौता कब किया गया?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) 1947
(B) 1965
(C) 1971
(D) 1999
check answer

18. किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004], [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006-17]
(A) इल्तुतमिश
(B) फिरोज तुगलक
(C) महमूद गजनवी
(D) मुहम्मद गोरी
check answer

19. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?
(A) 19 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 22 वर्ष
(D) 25 वर्ष
check answer

20. नयनार (Nayanar) कौन थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)
(A) वे जो विष्णु की भक्ति में डूबे हुए थे।
(B) वे जो बुद्ध के भक्त थे।
(C) वे अग्रणी (लीडर) जो शिव के भक्त थे।
(D) वे अग्रणी जो बसवेश्वर के भक्त थे।
check answer