इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. अरबिंदो घोष का नाम किस षड़यंत्र मामले से जुड़ा है?
(A) कोकारी षड़यंत्र मामला
(B) लाहौर षड़यंत्र मामला
(C) मेरठ षड़यंत्र मामला
(D) अलीपुर षड़यंत्र मामला
check answer

2. बिहार में सर्चलाइट समाचार पत्र के संपादक कौन थे?
Question Asked : बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा 2019
(A) अब्दुल बारी
(B) लम्बोदर मुखर्जी
(C) मुरली मोहन प्रसाद
(D) रामानंद चटर्जी
check answer

3. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक कब हुआ?
(A) 178 ई.पू.
(B) 101 ई.
(C) 58 ई.पू.
(D) 78 ई.
check answer

4. गोवा पुर्तगालियों से कब आजाद हुआ?
Question Asked : SSC CPO SI 2003
(A) 29 मार्च 1510
(B) 19 अप्रैल 1960
(C) 19 दिसंबर, 1961
(D) 15 अगस्त 1945
check answer

5. रणजीत सिंह ने कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था?
(A) शाहशु��ा से
(B) जमान शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से
check answer

6. सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहां स्थानांतरित की थी?
(A) प्रयाग
(B) दिल्ली
(C) कन्नौज
(D) राजगृह
check answer

7. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त महल किसका बना था?
(A) ईटों का
(B) पत्थर का
(C) लकड़ी का
(D) मिट्टी का
check answer

8. शेरशाह के शासनकाल में चांदी के रुपये एवं तांबे के दाम में क्या संबंध था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) 1:8
(B) 1:16
(C) 1:32
(D) 1:64
check answer

9. ‘गज सिकंदर’ तथा ‘गज इलाही’ में अंतर था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2010,08,02]
(A) 39 : 41
(B) 40 : 43
(C) 42 : 45
(D) 43 : 47
check answer

10. चौथी बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुआ था?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त
check answer

11. 1857 की क्रांति की शुरुआत कहाँ से हुई?
(A) कलकत्ता से
(B) दिल्ली से
(C) झांसी से
(D) मेरठ से
check answer

12. चाणक्य के पिता का नाम क्या था?
(A) चणक
(B) उपगुप्त
(C) अशोक
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
check answer

13. किस सूफी संप्रदाय ने योग क्रिया को अपनाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2010]
(A) कादरी
(B) शत्तारी
(C) चिश्तिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

14. लाल किले के निर्माण का श्रेय का अधिकारी कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]
(A) सिकंदर लोदी
(B) अकबर
(C) जहांगीर लोदी
(D) शाहजहां
check answer

15. गांधी जी के रामराज्य के युगल सिद्धांत कौन से थे?
(A) छुआछूत की समाप्ति तथा नशाबंदी
(B) सत्य तथा अहिंसा
(C) खादी तथा चरखा
(D) सही लक्ष्य तथा सही उपाय
check answer

16. चंगेज खान का मूल नाम क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]
(A) खासुल खान
(B) एशूगई
(C) तेमुचिन
(D) ओगदी
check answer

17. जैसलमेर को किन किन नामों से जाना जाता है?
(A) स्वर्ण नगरी
(B) हवेलियों व झरोखों की नगरी
(C) म्यूजियम सिटी
(D) उपयुक्त सभी नामों से
check answer

18. मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की थी?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]
(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
check answer

19. मेगस्थनीज किसका दूत था?
(A) सेल्यूकस का
(B) सिकन्दर का
(C) डेरियस का
(D) यूनानियों का
check answer

20. नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था?
(A) अकबर
(B) शेर अफगान खान
(C) मेहरुन्निसा
(D) शहरयार मिर्ज़ा
check answer