इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. टोडा कहां के निवासी है?
(A) तमिलनाडु में
(B) राजस्थान में
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D) मध्य प्रदेश में
check answer

2. कौन जहांगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2013]
(A) विलियम हॉकिंन्स
(B) विलियम फिंच
(C) पीट्रा डेला विला
(D) एडवर्ड टेरी
check answer

3. ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्म कब हुआ था?
(A) 16 जुलाई, 1822
(B) 26 सितंबर, 1820
(C) 29 सितंबर, 1825
(D) 29 जुलाई, 1891
check answer

4. अकबरनामा किसने लिखा है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2017]
(A) अब्दुर रहीम खानखाना
(B) फैजी
(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(D) अबुल फजल
check answer

5. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
(A) काबुल
(B) कंधार
(C) कुन्दूज
(D) गजनी
check answer

6. हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]
(A) अमर सिंह
(B) मान सिंह
(C) हकीम खान
(D) शक्ति सिंह
check answer

7. लाला लाजपत राय कैसे घायल हुए थे?
(A) साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(B) रौलेट एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(C) भारत छोड़ो आंदोलन के समय हुए लाठी चार्ज में
(D) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के विरोध् में हुए लाठी चार्ज में
check answer

8. वास्कोडिगामा भारत कब पहुंचा?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1995]
(A) 1627 ई में
(B) 1757 ई में
(C) 1498 ई में
(D) 1545 ई में
check answer

9. इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर थॉमस रो किस वर्ष भारत आये थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1997-98]
(A) 1616 ई.
(B) 1615 ई.
(C) 1516 ई.
(D) 1614 ई.
check answer

10. सिंधु घाटी का कौन-सा एक स्थल पाकिस्तान में है?
(A) लोथन
(B) कालीबंगा
(C) आलमगीरपुर
(D) हड़प्पा
check answer

11. महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को लोकहितवादी कहते हैं?
(A) एम.जी. रानाडे
(B) गोपाल कृष्ण
(C) पंडित रामाबाई
(D) गोपाल हरि देशमुख
check answer

12. बखर (Bakhar) क्या है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) गुप्तचरों की सूचना
(B) विदेशी समाचार-पत्र
(C) इतिहास रचना के साधन
(D) राजकीय घोषणायें
check answer

13. भारत में मोहम्मद गौरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
(A) ताजुद्दीन यल्दौज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(D) नासिरुद्दीन इल्तुतमिश
check answer

14. महानुभाव संप्रदाय का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2010]
(A) एकनाथ
(B) चक्रधर
(C) ज्ञानेश्वर
(D) तुकाराम
check answer

15. जब्ती प्रणाली किसकी उपज थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) ग्यासुद्दीन तुगलक
(B) सिंकदर लोदी
(C) शेरशाह
(D) अकबर
check answer

16. किन दो नेताओं ने भारत में दौरा कर सामाजिक उत्थान का कार्य किया?
(A) गांधी, तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस
(C) विपिन चन्ंम पाल, अरविन्द घोष
(D) गोपाल कृष्ण गोखले, मोतीलाल नेहरू
check answer

17. हड़प्पा संस्कृति पर प्रकाश कौन डालता है?
(A) शिलालेख
(B) टेराकोटा मुद्राओं में अंकित लेख
(C) पुरातात्विक खुदाइयां
(D) उपर्युक्त सभी
check answer

18. बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने किया था?
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) निजामुल मुक
(D) मीर बाकी
check answer

19. अकबर ने जजिया कब समाप्त किया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) 1563
(B) 1564
(C) 1565
(D) 1566
check answer

20. जौनपुर शहर की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2012]
(A) मुहम्मद तुगलक
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) इब्राहीम शाह शर्की
(D) सिंकदर लोदी
check answer