इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. सूफियों में से किसको लख कहा जाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
(A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) शेख सलीम चिश्ती
(C) अब्दुल अजीज मक्की
(D) अब्दुल कुददुस गंगोही
check answer

2. कौन मराठा पैदल सेना के सबसे निचले दर्जे पर था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009 ]
(A) नायक
(B) हवलदार
(C) जुमलादार
(D) हजारी
check answer

3. बंगाल की खाड़ी में समुद्री डकैती हेतु हुगली का उपयोग ​कौन करता था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) डच
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) अंग्रेज
check answer

4. विजयनगर साम्राज्य की दूसरी राजधानी कौन थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1999]
(A) ​कम्पाली
(B) पेनुगोण्डा
(C) उदयगिरि
(D) पदैविड
check answer

5. बुंदेलों की राजधानी ओरछा का स्वर्ण-युग किसे माना जा सकता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) सोलहवीं शताब्दी का उत्तरार्ध
(B) सत्रहवीं शताब्दी का पूर्वार्ध
(C) सत्रहवीं शताब्दी का उत्तरार्ध
(D) अठारहवीं शताब्दी का पूवार्ध
check answer

6. अलवार और नयनार संत कौन थे?
(A) विष्णु की भक्ति में डूबे भक्त
(B) बुद्ध के भक्त
(C) शिव के अग्रणी भक्त
(D) बसवेश्वर के अग्रणी भक्त
check answer

7. अजंता और एलोरा गुफा कहां स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
check answer

8. गांधी जी को सर्वप्रथम महात्मा किसने कहा था?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) रवींद्रनाथ टैगोर
check answer

9. बंगाल का एकीकरण कब संपन्न हुआ?
(A) वर्ष 1905
(B) वर्ष 1908
(C) वर्ष 1913
(D) वर्ष 1912
check answer

10. कौन ‘मुन्तखब-उल-लुबाव’ का लेखक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]
(A) निजामुद्दीन अहमद
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(C) खफी खां
(D) रिजकुल्ला मुश्ताकी
check answer

11. ‘काकोरी ट्रेन डकैती कांड’ में किन क्रांतिकारियों को फांसी हुई?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां
(B) वीर सावरकर और वासुदेव चापेकर
(C) प्रफुल्लचंद चाकी और खुदीराम बोस
(D) सूर्य सेन और ऊधम सिंह
check answer

12. विजयनगर का अथवन क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) भूराजस्व विभाग
(B) कृषि विभाग
(C) सैन्य विभाग
(D) ग्राम्य विभाग
check answer

13. व्यक्तिगत सत्याग्रह का दूसरा सत्याग्रही कौन था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विनोबा भावे
check answer

14. पैगंबर हज़रत मुहम्मद का जन्म कब हुआ था?
(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में
check answer

15. मुगलों से वैवाहिक संबंध करने वाला प्रथम राजपूत कुल कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]
(A) हाड़ा
(B) कछवाहा
(C) राठौर
(D) गुहिलोत
check answer

16. चार्ल्स कोरिया कौन था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) एक प्रसिद्ध नाटककार
(B) एक प्रसिद्ध कवि
(C) एक फिल्म निर्माता
(D) एक विख्यात् स्थापत्यकार
check answer

17. रणथंभौर का किला कहां स्थित है?
(A) जयपुर में
(B) झांसी में
(C) सवाई माधोपुर में
(D) उदयपुर में
check answer

18. पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2004]
(A) हेमू तथा अकबर के बीच
(B) हुमायूं तथा शेरशाह के बीच
(C) मरठा तथा अहमदशाह अब्दाली के बीच
(D) नादिरशाह तथा मुगलों की बीच
check answer

19. जिहाद का अर्थ क्या होता है?
(A) दारूल–हर्ब
(B) दारुल–इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया
check answer

20. किस पेशवा को मराठा साम्राज्य का द्वितीय संस्थापक कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) बालाजी बाजीराव
(B) बाजीराव प्रथम
(C) बाजीराव द्वितीय
(D) नाना फड़नवीस
check answer