इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. अबुल फजल की हत्या किसने की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]
(A) हेमू ने
(B) बैरम खां ने
(C) उदय सिंह ने
(D) बीर सिंह देव बुंदेला ने
check answer

2. निजामुद्दीन औलिया के उत्तराधिकारी कौन संत थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) शेख फरीद
(B) शेख नासिरुद्दीन चिराग ए देहली
(C) शेख सलीम चिश्ती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

3. किस सुल्तान के शासनकाल में दिल्ली सल्तनत का क्षेत्र सर्वाधिक विस्तृत था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
check answer

4. दिल्ली सल्तनत में दीवान ए अर्ज विभाग की स्थापना किसने की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक
check answer

5. भारत सरकार अधिनियम 1935 ने किस व्यवस्था को खत्म किया?
(A) प्रांतीय स्वायत्ता
(B) प्रांतीय द्वैध शासन व्यवस्था
(C) भारत की संघीय संरचना
(D) जिम्मेदार केंद्रीय सरकार
check answer

6. किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004]
(A) शाह बेगम ने
(B) हाजी बेगम ने
(C) मुमताज महल बेगम ने
(D) नूरुत्रिसा बेगम ने
check answer

7. प्राचीन विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]
(A) बीजापुर
(B) गोलकुंडा
(C) हम्पी
(D) बड़ौदा
check answer

8. किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलाया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) शेरशाह सूरी
check answer

9. भारत कोकिला किसे कहा जाता है?
(A) विजयलक्ष्मी पण्डित
(B) सरोजनी नायडू
(C) सुचेता कृपलानी
(D) अरुणा आसफ अली
check answer

10. महाबलीपुरम स्थित एकाश्मीय शैल मंदिरों का प्रसिद्ध नाम क्या है?
(A) रथ मंदिर
(B) प्रसाद
(C) मठिका
(D) गंधकुटी
check answer

11. किस किले को मुगलों ने दीर्घकाल तक शाही कारागार के रूप में उपयोग किया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2003]
(A) ग्वालियर
(B) झांसी
(C) काजिंजर
(D) मांडू
check answer

12. चंद्रशेखर आजाद की मौत कैसे हुई?
(A) फांसी देकर
(B) खुद को गोली मारी
(C) मुठभेड़ में गोलियों से
(D) सैनिक जीप से कुचल कर
check answer

13. पाण्डेय वंश की राजधानी कहां थी?
(A) मदुरा
(B) उरैपुर
(C) तंजावुर
(D) उज्जिनी
check answer

14. महात्मा गांधी के माता पिता का नाम क्या है?
(A) पुतलीगांधी
(B) अहिल्याबाई
(C) जोधाबाई
(D) पुतलीबाई
check answer

15. बिहार के संत सैफुद्दीन किस संप्रदाय से थे?
(A) चिश्ती
(B) सुहारवर्दी
(C) फिरदौसी
(D) कुब्रवी
check answer

16. बुलंद दरवाजा किसके द्वारा बनवाया गया था?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) बाबर
check answer

17. किसने अमृतसर की नींव डाली?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2009]
(A) गुरु अमर दास
(B) गुरु राम दास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु हर गोविंद
check answer

18. सिंधु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता क्या है?
(A) पक्की ईंट से बनी इमारत
(B) प्रथम असली मेहराब
(C) पूजास्थल
(D) कला और वास्तुकला
check answer

19. फ्रांसीसी क्रांति कब हुई थी?
(A) वर्ष 1917
(B) वर्ष 1911
(C) वर्ष 1789
(D) वर्ष 1790
check answer

20. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) अधिेशेष लगान
(B) भू-राजस्व
(C) बंदरगाहों से आमदनी
(D) मुद्रा प्रणाली
check answer