इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. किसे आधुनिक उर्दू शायरी का जन्मदाता कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
(A) अमीर खुसरो
(B) मिर्जा गालिब
(C) मीर तकी मीर
(D) वली दकनी
check answer

2. शेरशाह का मकबरा कहां है?
Question Asked : [UPSC (Main) GS 2002]
(A) सासाराम
(B) दिल्ली
(C) कालिंजर
(D) सोनागांव
check answer

3. मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बख्तियार खिलजी
(D) यदूज
check answer

4. मराठों को उमरा वर्ग में सम्मिलित करने वाला प्रथम मुगल सम्राट कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) जहांगीर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह
check answer

5. ऋग्वेद संहिता का नवां मंडल किसको समर्पित है?
(A) इंद्र और उनका हाथी
(B) उर्वशी का स्वर्ग
(C) पौधें और जड़ी-बूटियों से संबंधित देवतागण
(D) सोम और इस पेय पर नामांकित देवता
check answer

6. तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले बौद्ध भिक्षु कौन थे?
(A) नागार्जुन
(B) आनंद
(C) असंग
(D) पद्मसंभव
check answer

7. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2001]
(A) यूनानियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) तुर्को ने
(D) मुगलों ने
check answer

8. अकबर के शासनकाल में सबसे बड़ी स्वर्ण मुद्रा कौन सी थी?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]
(A) इलाही
(B) जलाली
(C) संशब
(D) अशरफी
check answer

9. शाहजहां की मोती मस्जिद कहां है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) लाहौर
(D) फतेहपुर सीकरी
check answer

10. ‘योगवासिष्ठ’ का फारसी अनुवाद किसने किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) अलबरुनी
(B) फैजी
(C) नामदेव
(D) दाराशिकोह
check answer

11. अमीर खुसरो किसके समकालीन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) सिंकदर लोदी
(C) बाबर
(D) इनमें से कोई नहीं
check answer

12. सफिनात उल ओलिया का लेखक कौन है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) शेख अहमद सरहिंदी
(B) मोहसीन फानी
(C) दारा शिकोह
(D) जहांदार शाह
check answer

13. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(A) महात्मा गांधी
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) मौलाना शौकत अली
(D) मोती लाल नेहरू
check answer

14. प्राचीन समय में अवध किस नाम से जाना जाता था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) कौशाम्बी
(B) कोसल
(C) काशी
(D) कपिलवस्तु
check answer

15. उदयपुर से कुंभलगढ़ कितना किलोमीटर है?
(A) 40 किलोमीटर
(B) 60 किलोमीटर
(C) 80 किलोमीटर
(D) 90 किलोमीटर
check answer

16. गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2005]
(A) गुरु रामदास
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु हरराय
(D) गुरु अंगद
check answer

17. पैबाकी से क्या तात्पर्य है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]
(A) खालिसा भूमि
(B) अलतमगा
(C) अप्रदत्त जागीर भूमि
(D) वतन जागीर
check answer

18. 1504 ईसवी में आगरा की स्थापना किसने की?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) पिफरोज तुगलक
(C) बहलोल लोदी
(D) सिकन्दर लोदी
check answer

19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) मुहम्मद इक़बाल
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) भगत सिंह
check answer

20. खिलाफत आंदोलन के परिणाम क्या थे?
(A) हिंदू-मुस्लिम मतभेदों में कमी आई
(B) भाषा की समस्या तीव्र हुई
(C) हिंदू-मुस्लिम दंगे बढ़े
(D) हिंदूओं को दबाया गया
check answer