इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

इस पोस्ट में आपको इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उनके उत्तर पड़ने को मिलेंगे। इतिहास के ये बहुविकल्पीय प्रश्न विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में भी पूंछे जाते हैं, इसीलिए इतिहास विषय के ये प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में भी सहायक होंगे।

इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता है?
(A) शाह आलम
(B) बहादुर शाह
(C) मोहम्मद शाह
(D) जहांदार शाह
check answer

2. हेमचंद्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]
(A) पूरनमल
(B) मालदेव
(C) राणा सांगा
(D) हेमू
check answer

3. महाबलीपुरम मंदिर किसने बनवाया था?
(A) चोलों द्वारा
(B) महेन्द्र वर्मन
(C) नरसिंह वर्मन
(D) महेन्द्र वर्मन और नरसिंह वर्मन
check answer

4. जिस वर्ष शिवाजी ने शाइस्ता खां को पराजित किया वह है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]
(A) 1666 ई.
(B) 1663 ई.
(C) 1668 ई.
(D) 1705 ई.
check answer

5. किस सुल्तान ने भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]
(A) इल्तुतमिश
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) खिज्र खां
(D) बहलोल लोदी
check answer

6. हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]
(A) 1532 ई.
(B) 1531 ई.
(C) 1533 ई.
(D) 1536 ई.
check answer

7. हमीदा बानो बेगम किसकी पुत्री थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) हिन्दाल
(B) हुमायूं
(C) बाबर
(D) मीर अली अकबरजामी
check answer

8. तक्षशिला विश्वविद्यालय किन दो नदियों के बीच स्थित था?
(A) सिंधु तथा झेलम
(B) झेलम तथा रावी
(C) व्यास तथा सिंधु
(D) सतलत तथा सिंधु
check answer

9. रणथंभौर का किला किसने बनवाया था?
(A) राजा सपलदक्ष
(B) राजा जयंत्र
(C) हम्मीर चौहान
(D) इनमें से कोई नहीं
check answer

10. चंदावर का युद्ध किसके बीच हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002], [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) पृथ्वीराज चौहान एवं शिहाबुद्दीन गोरी
(B) जयचंद एवं शिहाबुद्दीन गोरी
(C) जयपाल एवं महमूद गजनवी
(D) पृ​थ्वीराज चौहान एवं जयचंद्र
check answer

11. वास्कोडिगामा भारत कब आया था?
(A) वर्ष 1496
(B) वर्ष 1497
(C) वर्ष 1498
(D) वर्ष 1600
check answer

12. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते है?
(A) चन्द्रगुप्त I को
(B) स्केंदगुप्त को
(C) कुमारगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को
check answer

13. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सुभाष चन्द्र बोस
check answer

14. सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
(A) बिम्बिसार
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) पुष्यमित्रा
check answer

15. फ्रांसीसी क्रांति का नारा क्या है?
(A) प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नही
(B) इन्कलाब जिंदाबाद
(C) स्वतंत्रता, समानता और बन्धुत्वता
(D) सारे मजदूरों एक हो जाओ
check answer

16. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) जेबी कृपलानी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) सी राजगोपालाचारी
check answer

17. तबकात ए नासिरी का लेखक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]
(A) नासिरुद्दीन महमूद
(B) मिनहास-उस-सिराज
(C) अमीर खुसरो
(D) जियाउद्दीन बरनी
check answer

18. महात्मा गांधी के दादा का नाम क्या है?
(A) हरिलाल गांधी
(B) मणिलाल गांधी
(C) रामदास गांधी
(D) अब्दुल्ला
check answer

19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की?
(A) ए ओ ह्यूम
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
check answer

20. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के आश्रम का नाम क्या था?
(A) गांधी आश्रम
(B) टॉल्सटॉय
(C) कुटिया
(D) सर्वोदय
check answer