इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. दु-अस्पा, सिह-अस्पा प्रथा किसने शुरू की थी?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
check answer

2. गुजरात में सैनिक सफलता प्राप्त करने वाला पहला मुगल शासक कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहांगीर
check answer

3. अकबर अपना धार्मिक विचार विमर्श कहां करता था?
(A) जोधाबाई महल
(B) पंच महल
(C) इबादत खाना
(D) बुलंद दरवाजा
check answer

4. अकबर के साम्राज्य में कुल कितने सूबे थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) दस
(B) अठारह
(C) सौलह
(D) पंद्रह
check answer

5. गुलाम का गुलाम किसे कहा गया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2016]
(A) मोम्मद गोरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) बलबन
(D) इल्तुतमिश
check answer

6. भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण कहां हुआ?
(A) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
(B) बंबई और थाणे के बीच
(C) मंद्रास और गुन्टूर के बीच
(D) दिल्ली तथा आगरा के बीच
check answer

7. शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2014]
(A) सुमन्त
(B) अमात्य
(C) सर-ए-नौबत
(D) सचिव
check answer

8. मराठा सेना में बरगीर क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) पैदल सेना
(B) अग्रिम पंक्ति वाला
(C) घुड़सवार
(D) भिश्ती
check answer

9. विजय नगर साम्राज्य में जिलों को क्या कहा जाता था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2007]
(A) नाडु
(B) खुर्रम
(C) कोट्टम
(D) जनपद
check answer

10. नूरजहां के पिता का नाम क्या था?
(A) अकबर
(B) शेर अफगान खान
(C) शहरयार मिर्ज़ा
(D) मिर्जा ग्यासबेग
check answer

11. भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]
(A) ख्वाजा बदरुद्दीन
(B) ख्वाजा मुईनुद्दीन
(C) शेख अहमद सरहिंद ने
(D) शेख बहाउद्दीन जकारिया
check answer

12. भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की थी?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
check answer

13. कोरोमंडल बंदरगाह से डचों द्वारा निर्यात की प्रमुख वस्तु क्या थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) वस्त्र
(B) नील
(C) मसाले
(D) शोरा
check answer

14. ‘दो अस्पा’ एवं ‘सिंह अस्पा’ प्रथा किसने शुरू की थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
check answer

15. सिंधु घाटी की सभ्यता पर कौन प्रकाश डालता है?
(A) शिलालेख
(B) पुरातत्व संबंधी खुदाई
(C) बर्तनों और मुहरों पर लिखावट
(D) धर्मिक ग्रंथ
check answer

16. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं?
(A) कोयंबटूर
(B) सलेम
(C) तंजावुर
(D) मदुरै
check answer

17. मोकासा (Mokasa) क्या है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) जागीर
(B) धार्मिक रिवाज
(C) घुड़सवार सैनिक
(D) धर्मांदा
check answer

18. विक्टोरिया मेमोरियल किसने बनवाया?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) प्रिंस ऑफ वेल्‍स
(C) किंग जॉर्ज पंचम
(D) विलियम एमर्सन और विन्सेंट एस्क
check answer

19. पहाड़ी चित्रकला का उत्कर्ष कहां हुआ?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) बसौली में
(B) कांगड़ा में
(C) जम्मू में
(D) इन सभी तीनों स्थानों में
check answer

20. ब्रह्म समाज की स्थापना कब और कहां हुई थी?
(A) 2 अगस्त, 1882 को कलकत्ता में
(B) 20 अगस्त, 1828 को कलकत्ता में
(C) 20 सितंबर, 1828 को कलकत्ता में
(D) 12 अक्टूबर, 1828 को कलकत्ता में
check answer