इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. ‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिये प्रसिद्ध है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]
(A) मंदिरकला
(B) चित्रकला
(C) युद्ध शैली
(D) मूर्तिकला
check answer

2. प्रथम इल्बारी शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) गियासुद्दीन ऐबक
check answer

3. नव हिंदूवाद के सर्व सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन थे?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) राजा राममोहन राय
check answer

4. मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य किसका था?
(A) सातवाहन
(B) पल्लव
(C) चोल
(D) चालुक्य
check answer

5. अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। इसके पिता का नाम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]
(A) अकबर शाह I
(B) अकबर शाह II
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां
check answer

6. शिवाजी का छत्रपति के रूप में औपचारिक राज्याभिषेक कहां पर हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]
(A) पुणे
(B) कोल्हापुर
(C) रायगढ़
(D) अहमदनगर
check answer

7. मीर सैयद अली और अब्दुस्समद इनके समय दरबारी​ चित्रकार थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) हुमायूं, अकबर
(B) अकबर, जहांगीर
(C) जहांगीर, शाहजहां
(D) शाहजहां, औरंगजेब
check answer

8. व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विनोबा भावे
check answer

9. किसने टंका नामक चांदी का सिक्का चलाया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2008]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) कुतुबउद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन
check answer

10. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) कैप्टन स्लीमैन
(C) लॉर्ड मिण्टो
(D) अलेक्जेण्डर बर्न्स
check answer

11. खिदमती (Khidmati) क्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1999]
(A) युद्ध से प्राप्त धन का 1/5
(B) क्रय एवं विक्रय पर लगने वाला कर
(C) हिदुओं से लिया जाने वाला कर
(D) पराजित हिंदू शासकों से लिया जाने वाला कर
check answer

12. ईस्ट इंडिया कंपनी का आरंभिक नारा क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]
(A) व्यापार और भू-भाग
(B) केवल भू-भाग
(C) भू-भाग नहीं, व्यापार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

13. अलबरूनी किसके शासनकाल में भारत आया था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96, 2008]
(A) महमूद गजनवी
(B) मुहम्मद गोरी
(C) कुतुबद्दीन ऐबक
(D) इल्तुतमिश
check answer

14. हो विद्रोह कहां हुआ था?
(A) छोटा नागपुर
(B) सिंहभूम जिला
(C) पटना
(D) a और b
check answer

15. साराबंदी आंदोलन 1922 किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) चित्तरंजन दास
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) राजेद्र प्रसाद
(D) लाला लाजपत राय
check answer

16. मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2004-05]
(A) अहर
(B) विश्वास
(C) सूबा
(D) सरकार
check answer

17. कांग्रेस ने पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का लक्ष्य किस वर्ष में घोषित किया था?
(A) वर्ष 1929
(B) वर्ष 1931
(C) वर्ष 1939
(D) वर्ष 1941
check answer

18. हिंदी खड़ी बोली का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2012]
(A) अमीर खुसरो
(B) मलिक मुहम्मद जायसी
(C) कबीर
(D) अब्दुल रहीम खान-ए-खाना
check answer

19. किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
(A) औरंगजेब
(B) जहांगीर
(C) हुमायूं
(D) बाबर
check answer

20. कार्कोट वंश कहां का वंश था?
(A) कश्मीर
(B) गुजरात
(C) डेक्कन
(D) मध्य प्रदेश
check answer