इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) औरंगजेब
(B) जहांगीर
(C) हुमायूं
(D) बाबर
check answer

2. जलियांवाला बाग की घटना कहां हुई थी?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) सूरत
(D) अमृतसर
check answer

3. शाहजहां नामा के लेखक कौन है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2016]
(A) गुलबदन बेगम
(B) शाहजहां
(C) अब्दुल हमीद लाहौरी
(D) इनायत खां
check answer

4. किसने ‘हितोपदेश’ का फारसी में अनुवाद किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]
(A) दारा शिकोह
(B) फैजी
(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(D) ताजुल माली
check answer

5. ह्वेनसांग के समय सूती कपड़ों के लिए कौन सा प्रसिद्ध नगर था?
(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) पाटलिपुत्र
(D) कांची
check answer

6. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952
check answer

7. किस चिश्ती संत को चिराग ए दिल्ली कहा जाता है?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017mi]
(A) मुईउद्दीन
(B) फरीदुद्दीन
(C) निजामुद्दीन औलिया
(D) नासिरुद्दीन
check answer

8. चंगेज खां भारत उत्तर–पश्चिम सीमा पर किसके काल में आया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) ऐबक
check answer

9. भारत में स्थानीय स्वशासन का विकास किसने किया?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड रिपन
check answer

10. शाहजी ने किससे पूना की जागीर प्राप्त की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2010]
(A) मुगलों में
(B) आदिलशाह से
(C) निजामशाही से
(D) पुर्तगालियों से
check answer

11. पेशवा राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1995-96
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) बाजीराव
(C) बालाजी बाजी राव
(D) माधव राव
check answer

12. नालन्दा विश्वविद्यालय का भ्रमण व वहाँ अध्ययन किसने किया था?
(A) ह्वेनसांग
(B) फाह्यान
(C) मेगस्थनीज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
check answer

13. अकबर ने किसे जरी कलम की उपाधि प्रदान की?
(A) मोहम्मद हुसैन
(B) मुकम्मल खां
(C) अब्दुस्समद
(D) मीर सैयद अली
check answer

14. अकबर के शासनकाल में भारत आने वाला यात्री कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1997]
(A) गोल्डी
(B) मानडेल्स्लो
(C) मैनरिक
(D) मनूची
check answer

15. प्रथम भारतीय महिला शासिका कौन थी?
(A) रजिया सुल्तान
(B) राधाबाई सुबरायण
(C) वायलेट अल्वा
(D) रुद्राम्बा देवी
check answer

16. मुमताज महल का असली नाम क्या था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]
(A) अर्जुमंद बानो बेगम
(B) लाडली बेगम
(C) मेहरुत्रिसां
(D) रोशन आरा
check answer

17. बीजक के रचयिता कौन है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2000]
(A) सूरदास
(B) कबीर
(C) रविदास
(D) पीपाजी
check answer

18. 1931 में ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया ​था?
Question Asked : बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा 2019
(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी
check answer

19. सर्वेंट ऑफ इंडिया सोसाइटी के संस्थापक कौन थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) के.एम. राय
(D) एम.के. गांधी
check answer

20. भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]
(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
check answer