इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. हंपी में विट्ठल स्वामी मंदिर का निर्माता कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]
(A) हरिहर प्रथम
(B) देवराय प्रथम
(C) विजयराय द्वितीय
(D) कृष्णदेव राय
check answer

2. तुलुव वंश का संस्थापक था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) नरस नास्यक
(B) इम्मदि नरसिम्हा
(C) वीर नरसिंह
(D) इनमें से कोई नहहीं
check answer

3. भारतीय दर्शन की प्रारंभिक शाखा कौन-सी है?
(A) सांख्य
(B) मीमांसा
(C) वैशेषिक
(D) चार्वाक
check answer

4. दादाभाई नौरोजी किस नाम से जाने जाते थे?
(A) पंजाब केसरी
(B) गुजरात रत्न
(C) गुरुदेव
(D) ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया
check answer

5. आगरा नगर की स्थापना किसने किया था?
(A) अकबर
(B) सिकंदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बहलोल लोदी
check answer

6. गुजरी महल किसने बनवाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2018]
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
check answer

7. किस शासक ने गजबेटकर की उपाधि धारण की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(A) कृष्णदेव राय
(B) देवराय II
(C) देवराय I
(D) राम राय
check answer

8. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2004-05]
(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) रजिया
(D) बलबन
check answer

9. दांडी मार्च किस लिए शुरू किया गया था?
(A) नमक कानून के समर्थन हेतु
(B) नमक कानून तोड़ने हेतु
(C) रौलेट एक्ट के समर्थन हेतु
(D) रौलेट एक्ट के विरोध् में
check answer

10. कुतुब मीनार कहां पर स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) प्रयागराज
(D) आगरा
check answer

11. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1945
(D) 1946
check answer

12. दीन ए इलाही का प्रचार किस शासक ने किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1998]
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां
check answer

13. बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]
(A) माउंट आबू में
(B) नैनीताल में
(C) सरधना में
(D) कानुपर में
check answer

14. अलबरूनी (Al Biruni) ने क्या किया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) भारत में इस्लाम का प्रचार किया
(B) भारत और भारतवासियों का वर्णन किया
(C) दक्षिण में सूफीवाद को प्रोत्स���हन​ दिया
(D) बलबन के समय राज्यपाल का काम किया
check answer

15. किस विद्वान को हुमायूं ने अमीर ए अखबार की उपाधि प्रदान की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) जौहर
(B) मिर्जा हैदर दौगलत
(C) अब्दुल वाहिद
(D) ख्वांदमीर
check answer

16. जीएसएम (GSM) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) जियो​ग्राफिक सिस्टम फॉर मोबिलिटी
(B) ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्यूनीकेशन
(C) ग्रेट सिस्टम फॉर मोबाइल
(D) ग्रेड सिस्टम फॉर
check answer

17. बिहार के प्रसिद्ध संत सैफुद्दीन मनेरी की मृत्यु कहां हुई?
(A) मनेर में
(B) पटना में
(C) बिहारशरीफ में
(D) आरा में
check answer

18. सुभाष चंद्र बोस को देशनायक किसने कहा था?
(A) दुर्गाबाई देशमुख ने
(B) महात्मा गांधी ने
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
(D) चित्तरंजन दास ने
check answer

19. वंदे मातरम गीत किसने लिखा था?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) नवगोपाल मित्रा
(C) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
(D) गिरीश चन्द्र घोश
check answer

20. घोड़े से गिरकर किस शासक की मृत्यु हुई थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
check answer