इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. सैन्धव सभ्यता के महान स्नानागार कहां से प्राप्त हुए हैं?
(A) ��ोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
check answer

2. दिल्ली के किस शासक को लाख बख्श कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000, 2008]
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) गियासुद्दीन ऐबक
(D) अलाउद्दीन ऐबक
check answer

3. शाहनामा (Shahnama) का लेखक कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2015]
(A) उतबी
(B) फिरदौसी
(C) अलबरूनी
(D) बरनी
check answer

4. 1585 में अकबर ने अपनी राजधानी कहां स्थानांतरित की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) काबुल
(B) लाहौर
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) मुल्तान
check answer

5. अनवार-ए-सुहैली नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]
(A) पंचतंत्र
(B) महाभारत
(C) रामायण
(D) सूरसागर
check answer

6. भारत को पृथ्वी का स्वर्ग किसने कहा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) बाबा फरीद
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) आमीर खुर्द
(D) अमीर खुसरो
check answer

7. कौन सी इमारत ‘शाने फतेहपुर’ कही जाती है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]
(A) बुलंद दरवाजा
(B) तुर्की सुल्ताना का महल
(C) जामा मस्जिद
(D) शहजादी अम्बर का महल
check answer

8. आमेर का किला कहाँ स्थित है?
(A) आगरा के रूनकुता क्षेत्र में
(B) झांसी के समीप
(C) जयपुर के आमेर क्षेत्र में
(D) उदयपुर में
check answer

9. फर्रुखसियर को किसने पदच्युत किया एवं उसका वध किया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) जुल्फिकार खान
(B) जहांदार शाह
(C) सैयद बंधु
(D) सादत खान
check answer

10. प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(A) 1775
(B) 1757
(C) 1761
(D) 1576
check answer

11. भारतीय पुनर्जागरण का जनक किसे माना जाता है?
(A) रवींद्र नाथ ठाकुर
(B) राजा राममोहन राय
(C) महात्मा फुले
(D) एम जी रानाडे
check answer

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
(A) श्री पी एम मेहता
(B) श्री ब्योमेश चंद्र बनर्जी
(C) डी ई वाचा
(D) एस एन बनर्जी
check answer

13. हुमायूँनामा किसने लिखा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]
(A) जेबुत्रिसां
(B) जहांआरा
(C) गुलबदन बेगम
(D) रोशन आरा
check answer

14. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(A) अब्दुल कादिर जीलानी के
(B) ख्वाजा अबू यूसुफ के
(C) ख्वाजा उस्मान हारूनी के
(D) ख्वाजा मौदूद के
check answer

15. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा’ किसने कहा था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) विपिनचंद्र पाल
(B) अरविंद घोष
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचंद्र बोस
check answer

16. भारतीय परिषद अधिनियम 1909 में किसकी व्यवस्था की गई?
(A) द्वैधशासन प्रणाली
(B) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(C) संघीय व्यवस्था
(D) प्रान्तीय स्वायत्ता
check answer

17. दिल्ली के किस सुल्तान ने नहरों का निर्माण करवाया था?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) सिकंदर लोदी
check answer

18. हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2011]
(A) कमद्दीन खां
(B) मोहम्मद अमीन खां
(C) असद खां
(D) चिन किलिच खां
check answer

19. हुनूज दिल्ली दूर अस्त कथन आप किस सूफी संत से संबंध करते हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गियासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद तुगलक
check answer

20. महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी?
(A) गोपाल गोडसे
(B) नाथूराम विनायक गोडसे
(C) गंगाधर दंडवते
(D) दत्तात्रय परचुरे
check answer