1. जब रौलेट एक्ट पारित हुआ उस समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(B) लॉर्ड विलियम
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) लॉर्ड बैंटिंक
2. आदि ग्रंथ को संग्रहित किया था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2002-03]
(A) गुरु अमर दास ने
(B) गुरु अर्जुन ने
(C) गुरु रामदास ने
(D) गुरु तेग बहादुर ने
3. किस मुगल शहंशाह ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया?
(A) मुहम्मद शाह
(B) बाबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
4. हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2003]
(A) अमीर खुसरों
(B) दारा शिकोह
(C) अमीर हसन
(D) शुजा
5. अकबर के दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]
(A) राल्फ फिच
(B) सर थॉमस से
(C) जॉन हॉकिन्स
(D) पीटर मंडी
6. कबीर के शिष्य कौन थे?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]
(A) चैतन्य के
(B) रामानंद के
(C) रामानुज के
(D) तुकाराम के
7. ताम्रलिप्ति बंदरगाह कहाँ है?
(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
8. नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा हिन्दुस्तानी शैली के जन्मदाता थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1999]
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) अफीफ
(C) इसामी
(D) अमीर खुसरो
9. गांधीजी ने अपना राजनीतिक गुरु किन्हें माना?
(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(B) हेनरी डेविड थोरो
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) राजा राममोहन राय
10. ‘नाउ ऑर नेवर’ पैम्फ्लेट किसने लिखा?
(A) वर्ष 1922
(B) वर्ष 1924
(C) वर्ष 1928
(D) वर्ष 1930
11. “रुपया” नाम का चांदी का सिक्का सबसे पहले किसने चलाया था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2008]
(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बख्तियार खिलजी
12. मुहम्मद बिन कासिम कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]
(A) तुर्क
(B) ���ंगोल
(C) अरब
(D) तुर्कि-अफगान
13. वह नगर जहां रामकृष्ण मिशन की स्थापना हुई थी?
(A) बेलूर (कलकत्ता)
(B) वराह नगर (कलकत्ता)
(C) शिकागो (अमेरिका)
(D) आगरा (उत्तर प्रदेश)
14. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1995]
(A) फर्रुखसियर
(B) रफी-उद्-दराजत
(C) मुहम्मदशाह
(D) रफी-उद्-दौला
15. मुरीद (Murid) कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(A) एक सूफी संत
(B) एक सूफी शिक्षक
(C) एक सूफी शिष्य
(D) एक सूफी गायक
16. मलूकदास एक संत कवि थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) आगरा के
(B) अयोध्या के
(C) काशी के
(D) कड़ा के
17. सविनय अवज्ञा आंदोलन क्यों स्थगित किया गया?
(A) चौरी-चौरा और अन्य स्थानों पर हुई हिंसक घटनाओं ने
(B) मतभेद
(C) सरकारी दमन
(D) जेलों की भीड़