1. खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2009-10]
(A) राणा प्रताप
(B) हेमू
(C) राणा सांगा
(D) अलाउद्दीन खिलजी
2. लाल कुर्ती दल का किसलिए गठन किया गया था?
(A) स्वतंत्रा पख्तूनिस्तान बनाने के लिए
(B) पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए
(C) अंग्रेजों को निकालने के लिए
(D) स्वतंत्राता के पश्चात् भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए
3. अजातशत्रु की माँ का नाम क्या था?
(A) चेल्लना
(B) वैदेही
(C) खेमा
(D) कमला देवी
4. ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(A) रासबिहारी बोस
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) विट्ठल भाई पटेल
5. कवि बाणभट्ट कहां का निवासी था?
(A) पाटलिपुत्र का
(B) थानेश्वर का
(C) भोजपुर का
(D) अयोध्या का
6. शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) शेख अलाउद्दीन साबिर के
(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के
(C) बाबा फरीद के
(D) शेख अहमद सरहिेदी के
7. जैन धर्म का आधारभूत बिंदु क्या है?
(A) कर्म
(B) निष्ठा
(C) अहिंसा
(D) विराग
8. नादिरशाह ने किसके शासनकाल में भारत में आक्रमण किया?
(A) बहादुर शाह
(B) अहमद शाह
(C) मुहम्मद शाह
(D) शाह आलम द्वितीय
9. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2011]
(A) बलबन ने
(B) फिरोज तुगलक ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी ने
(D) मुहम्मद बिन तुगलक ने
10. बाबर ने अपनी आत्मकथा “तुजुक-ए-बाबरी ” किस भाषा में लिखी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) तुर्की
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) उर्दू
11. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) वस्तु विनिमय प्रणाली
(B) स्थानीय परिवहन प्रणाली
(C) ईंट के बने भवन
(D) प्रशासनिक प्रणाली
12. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है?
(A) मोहनदास गांधी
(B) मोहनदास करमचंद गांधी
(C) महात्मा करमचंद गांधी
(D) मोहनदास करमचंद महात्मा गांधी
13. गांधी जी की दृष्टि में अहिंसा का क्या अर्थ है?
(A) सत्य की प्राप्ति का रास्ता
(B) राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्ति का रास्ता
(C) ईश्वर-संस्मरण का एकमात्र रास्ता
(D) आत्मविलीनीकरण
14. आलवार (Alvars) कौन थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)
(A) वे जो विष्णु की भक्ति में डूबे हुए थे
(B) शिव के भक्त
(C) वे जो ईश्वर के निराकार रूप की उपासना करते थे
(D) शक्ति के भक्त
15. उड़ीसा के राजपूत वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]
(A) पुरुषोत्तम
(B) कपिलेन्द्र
(C) प्रतापरुद्र
(D) विद्याधर
16. ऋग्वेद काल में जनता किसमें विश्वास करती थी?
(A) मूर्ति पूजा
(B) एकेश्वरवाद
(C) देवी पूजा
(D) बलि एवं कर्मकाण्ड
17. सुल्तान गढ़ी का मकबरा किसने बनाया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) रुकनुद्दीन फिरोज
(C) नसीरुद्दीन महमूद
(D) कैकुबाद
18. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) 1955
(B) 1954
(C) 1956
(D) 1953
19. अशोक के ‘धम्म’ का मूल संदेश क्या है?
(A) राजा के प्रति वफादारी
(B) शांति एवं अहिंसा
(C) बड़ों का सम्मान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
20. किसकी समाधि के कारण नान्देड़ गुरुद्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]
(A) गुरु अमरदास की
(B) गुरु अंगद की
(C) गुरु अर्जुन देव की
(D) गुरु गोविंद सिंह की