1. तबकात ए नासिरी किसने लिखी थी?
(A) शेख जमालुद्दीन
(B) अलबरूनी
(C) मिनहाज-उस-सिराज
(D) जियाउद्दीन बरनी
2. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के प्रथम सत्याग्रही कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सी राजगोपालाचारी
(C) विनोबा भावे
(D) सुभाषचंद्र बोस
3. विजयनगर साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) बुक्का
(B) कृष्णदेवराय
(C) हरिहर राय प्रथम
(D) रामचंद्र राय
4. दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौसैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था?
(A) चोल
(B) चेर
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट
5. लार्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था?
(A) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(B) रघुजी भोंसले
(C) दौलतराव सिंधिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) बी जी तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) सी राजगोपालाचारी
7. महाभारत का तेलुगू संस्करण किसने लिखा?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2006]
(A) नाक्कियर
(B) नन्नय
(C) अक्कतियर
(D) तिरुवल्लुवर
8. कौन सा एक वैष्णव संत ‘कीर्तन घोषा’ का रचयिता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2010]
(A) माधव कंदली
(B) श्रीमंत शंकरदेव
(C) माधवदेव
(D) दामोदरदेव
9. भारत के नेपोलियन के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) चंद्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) अशोक
10. जवाबित (Jawabit) संबंधित थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1997]
(A) कृषि संबंधित कानून
(B) राज्य कानून
(C) हिंदुओं से संबंधित मामले
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
11. किस चिश्ती संत को चिराग ए दिल्ली कहा जाता है?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017mi]
(A) मुईउद्दीन
(B) फरीदुद्दीन
(C) निजामुद्दीन औलिया
(D) नासिरुद्दीन
12. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में कहां हुई?
(A) बम्बई में
(B) लाहौर में
(C) ढाका में
(D) दिल्ली में
13. हमीदा बानो बेगम किसकी माँ थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) शिवाजी
(B) हुमायूं
(C) पेशवा बाजीराव
(D) अकबर
14. इन मुगल बादशाहों में से किसको ‘शाहे बेखबर’ कहा जाता है?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]
(A) फर्रुखसियर
(B) जहांदर शाह
(C) मुहम्मद शाह
(D) बहादुर शाह
15. दिल्ली सल्तनत का प्रथम वैधानिक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) मोहम्मद गोरी
(D) बलबन
16. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन सी थी?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]
(A) बीदर
(B) गुलवर्गा
(C) दौलताबाद
(D) हुसैनाबाद
17. पर्सी ब्राउन ने किसके बारे में लिखा?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) व्यापार
(B) सेना
(C) संगीत
(D) स्थापत्नय कला
18. स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, गोविन्द वल्लभ पंत
(C) सी.आर. दास, मोतीलाल नेहरू
(D) बाल गंगाध्र तिलक, सत्यमूर्ति, तेज बहादुर सप्रू
19. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु का क्या नाम था?
(A) सी.आर. दास
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) तिलक
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
20. सिंधु घाटी सभ्यता में गोदी बाड़ा लोथल कहाँ स्थित है?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) पाकिस्तान
(D) हरियाणा