1. भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2003]
(A) अलवार संतों द्वारा
(B) सूफी संतों द्वारा
(C) सूरदास द्वारा
(D) तुलसीदास द्वारा
2. अकबर ने किसे ‘मालिक-उश-शोअरा’ की पदवी प्रदान की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2006]
(A) अश्की
(B) कुदसी
(C) फैजी
(D) फरेबी
3. अकबर द्वारा बनाई गयी श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994-95]
(A) आगरा के किले में
(B) लाहौर के किले में
(C) इलाहाबाद के किले में
(D) फतेहपुर सीकरी में
4. अमर गीतों का रचनाकार कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) मीराबाई
(B) नाभादास
(C) सूरदास
(D) हरीदास
5. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किसके यहां होती थी?
(A) शिवाजी
(B) कृष्ण देव राय
(C) पेशवा बाजीराव
(D) अकबर
6. किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को ‘स्वर्ण युग’ कहा?
(A) बी.ए. स्मिथ
(B) जे.एन. सरकार
(C) ए.एल. श्रीवास्तव
(D) एस.आर. शर्मा
7. भारत छोड़ो आंदोलन कब आरंभ हुआ था?
(A) सन् 1936 में
(B) सन् 1940 में
(C) सन् 1942 में
(D) सन् 1947 में
8. सिर्र ए अकबर के लेखक थे?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]
(A) अबुल फजल
(B) दारा शिकोह
(C) मुल्ला शाह बदख्शी
(D) शाह वलीउल्लाह
9. चालुक्यों की राजधानी कहां थी?
(A) वातापी
(B) श्रावस्ती
(C) कांची
(D) कन्नौज
10. सल्तनत काल के सिक्के, टंका, शशगनी एवं जीतल किन धातुओं के बने थे?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) चांदी, तांबा
(B) सोना, चांदी, तांबा
(C) चांदी, जस्ता, तांबा
(D) सोना, जस्ता, तांबा
11. किसने लिखा है कि बाबर की मृत्यु विष देने से हुई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002,10]
(A) अबुल फजल
(B) निजामुद्दीन अहमद
(C) गुलबदन बेगम
(D) अब्बास खां सरवानी
12. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) वीर सावरकर
(B) ऊधम सिंह
(C) भगत सिंह
(D) चंद्रशेखर आजाद
13. किसको ‘हजारीनारी’ की पदवी दी गई?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) अल्प खां
(B) मलिक काफूर
(C) नुसरत खां
(D) जफर खां
14. महात्मा गांधी की बेटी का नाम क्या है?
(A) रलियत
(B) गंगा
(C) नंद कुंवरबेन
(D) कोई बेटी नहीं थी
15. तूतीनामा संस्कृत के किस ग्रंथ का फारसी अनुवाद है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) रति रहस्य
(B) शुक सप्तति
(C) लीलावती
(D) हितोपदेश
16. जहांगीर ने किस कलाकार को ‘नादिरुज्जमा’ की उपाधि प्रदान की?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]
(A) मंसूर
(B) दौलत
(C) अबुल हसन
(D) बिशन दास
17. अंग्रेजों के लिये गांधीजी का प्रसिद्ध भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ?
(A) 1943
(B) 1941
(C) 1942
(D) 1940
18. हल्दीघाटी का युद्ध किस सन में हुआ था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]
(A) 1756 ई.
(B) 1576 ई.
(C) 1756 ई.
(D) 1576 ई.
19. चित्तौड़ का कीर्तिस्तम्भ किसने बनवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुंभा
(C) राणा प्रताप
(D) राणा उदय सिंह
20. लंदन में ‘इंडिया हाउस’ के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) रासबिहारी बोस
(C) रामचंद्र
(D) तारकनाथ दास