1. भारत का कोहिनूर हीरा किसके पास है?
(A) शाहशुजा से
(B) जमान शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से
2. दिल्ली में मदरसा ए मुइज्ज नामक मदरसे की स्थापना किसने की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) नसीरुद्दीन महमूद
(D) बलबन
3. इब्नबतूता कहां का यात्री था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) अफ्रीका
(B) अरब
(C) ईरान
(D) तुर्की
4. आंध्र भोज की उपाधि किसने धारण की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) राष्ट्रकूट गोविंद
(B) यादव राजा रामचंद्र
(C) होयसल राजा बल्लाल
(D) विजयनगर राजा कृष्णदेव राय
5. ‘प्लेग्स एण्ड पीपुल्स’ के लेखक कौन थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)
(A) विलियम एच मैक्नील
(B) डब्ल्यूआइग् थॉमस
(C) रचेल कार्सन
(D) डेविड कैनाडिन
6. शुद्ध अरबी सिक्के किसने चलाए?
(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) रजिया सुल्तान
(D) इल्तुतमिश
7. किस स्मारक का निर्माण शेरशाह ने करवाया था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]
(A) दिल्ली का किला-ए-कुहना मस्जिद
(B) जौनपुर की अतला मस्जिद
(C) गौर की बड़ा सोना मस्जिद
(D) दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
8. तानसेन को संरक्षण किसने दिया था?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019
(A) भाटा का राजा रामचंद्र सिंह
(B) मालवा का राजबहादुर
(C) मेवाड़ का उदय सिंह
(D) गुजरात का मुजफ्फर शाह
9. खानकाह (Khankah) क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) सूफियों का निवास स्थान
(B) धार्मिक संस्था
(C) पूजा स्थल
(D) उक्त में कोई नहीं
10. अवध राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) आसफ उद् दौला
(B) सआदत खां
(C) शूजा उद् दौला
(D) सफदरजंग
11. वाटरलू युद्ध में ‘नेपोलियन को अंत में किस वर्ष पराजय मिली?
(A) 1814
(B) 1813
(C) 1815
(D) 1816
12. सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2010]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) मोहम्मद बिन तुगलक
13. अन्य ग्रहों से भूमि जोतने हेतु आने वाले कृषक कहलाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) खुदकाश्त
(B) पाई या पाही
(C) गिरस्त
(D) घरूहला
14. गुलाबी नगरी किसे कहते है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006]
(A) मैसूर
(B) जयपुर
(C) चंडीगढ़
(D) श्रीनगर
15. अशोक ने बौद्ध धर्म का प्रचार किस प्रकार किया?
(A) त्रिरत्नों की शिक्षा देकर
(B) धर्म महामात्रों को भेज कर
(C) युद्ध करके
(D) बौद्ध भिक्षु बन कर
16. गुप्त शासनकाल का संस्थापक किसे माना जाता है?
(A) श्रीगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त I
(D) चंद्रगुप्त II
17. गुजरात की स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने वाला कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(A) जफर खान
(B) तातार खान
(C) शमा खान
(D) अहमद खान
18. झांसी का किला किसने बनवाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) सिंकदर लोदी
(B) जहांगीर
(C) महाराजा बीर सिंह देव
(D) झांसी की रानी
19. जब्ती प्रणाली किसने शुरू की थी?
(A) अकबर
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह
(D) टोडरमल
20. सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला शासक कौन था?
(A) अवध का नवाब
(B) हैदराबाद का निजाम
(C) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(D) ट्रावनकोर का राजा