1. वेवेल योजना क्यों असफल हुआ?
(A) कांग्रेस की सभी मांग को अस्वीकार करना
(B) जिन्ना की हठधर्मिता
(C) गाँधी जी का अस्वस्थ होना
(D) द्वितीय विश्व युद्ध के कारण
2. राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1998]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
3. शिवाजी के गुरु का नाम क्या था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]
(A) रामदास
(B) तुकाराम
(C) वामन पंडित
(D) गाग भट्ट
4. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1995]
(A) शाहआलम
(B) मोहम्मदशाह
(C) बहादुरशाह
(D) जहांदरशाह
5. बुद्ध (Buddha) की मृत्यु कब हुई?
(A) 483 ईसा पूर्व
(B) 438 ईसा पूर्व
(C) 453 ईसा पूर्व
(D) 468 ईसा पूर्व
6. आगरा नगर की स्थापना किसने की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
(A) अकबर
(B) सिकंदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बहलोल लोदी
7. स्वराज दल के नेताओं के नाम क्या थे?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) चितरंजन दास
(C) विट्ठल भाई पटेल
(D) a और b दोनों
8. आत्मीय सभा के संस्थापक कौन थे?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(B) अरविन्द घोष
9. मराठों के अंतर्गत भू-राजस्व वसूलने का उत्तरदायित्व किसका था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) पटेल
(B) कुलकर्णी
(C) मिरासदार
(D) सिलाहवार
10. मासीर ए आलमगीरी का लेखक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) अबुल फजल
(B) बदायूंनी
(C) साकी मुस्तैद खां
(D) अफीफ
11. स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाएं किसके द्वारा सशक्त की गई?
(A) जॉर्ज बालों द्वारा
(B) लॉर्ड रिपन द्वारा
(C) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(D) लॉर्ड लिटन द्वारा
12. कौन मुगल काल की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) सुल्ताना बेगम
(B) कोकी अनगा
(C) माहम अनगा
(D) जोजी अनगा
13. रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाइटहुड’ उपाधि किस कारण त्याग दी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) सविनय अवज्ञा आंदोजलन का क्रूर दमन
(B) भगत सिंह को फांसी दिया जाना
(C) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(D) चौरी चौरा की घटना
14. कांग्रेस खिलाफत स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की?
(A) राजेन्द्र प्रसाद ने
(B) सुभाष चन्द्र बोस ने
(C) सी.आर. दास और मोतीलाल नेहरू ने
(D) बी.आर. अम्बेडकर ने
15. ‘मुझे गर्व महसूस होता है कि अपने देश की आजादी के लिए फांसी के तख्ते पर झूलने वाला मैं पहला मुस्लिम हूं।’ यह किस कहां था?
(A) अशफाक उल्ला खां का
(B) मौलाना अहमदुल्लाह शाह का
(C) मौलाना जफर अली खान
(D) पीर अली
16. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहां थी?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006-07]
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) रावलपिंडी
(D) पेशावर
17. चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) जहांगीर ने
(B) अकबर ने
(C) शाहजहां ने
(D) हुमायूं ने
18. अकबर की कितनी पत्नियां थी?
(A) 3 पत्नियां
(B) 5 पत्नियां
(C) 6 पत्नियां
(D) ज्ञात नहीं
19. बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]
(A) 1336
(B) 1338
(C) 1347
(D) 1361
20. तक्षशिला विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया?
(A) स्कंन्दगुप्त
(B) गौदास
(C) बख्तियार खिलजी
(D) राजा हर्षवर्धन