1. शाहजहां के बल्ख अभियान का उद्देश्य था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2002]
(A) काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शां में एक मित्र शासक को लाना
(B) मुगलों की मातृभूमि समरकंद और फरगाना को जीतना
(C) मुगल सीमा की वैज्ञानिक पद्धति अनुदारियों पर निर्धारित करना
(D) मुगल साम्राज्य का विस्तार उपमहाद्वीप से आगे तक करना
2. मुगलों की दरबारी भाषा क्या थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उर्दू
3. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहाँ गुजारे?
(A) काशी
(B) पाटलिपुत्र
(C) उज्जैन
(D) श्रावनबेलगोला
4. किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को धर्म कहा?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]
(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(C) नियामुद्दीन अहमद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम कहां प्राप्त होती थी?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) बंगाल
(D) मद्रास
6. अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है?
(A) सिकंदरा
(B) आगरा
(C) औरंगाबाद
(D) फतेहपुर सीकरी
7. राजा जयसिंह ने प्रथम वेधशाला जंतर-मंतर कहाँ स्थापित की?
(A) जयपुर
(B) उज्जैन
(C) अयोध्या
(D) दिल्ली
8. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]
(A) लाहौर में
(B) अजमेर में
(C) आगरा में
(D) फतेहपुर सीकरी में
9. चौरी-चौरा में हिंसक घटना होने के बाद किस आंदोलन को वापस लिया गया?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) खिलाफत आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) होम रूल आंदोलन
10. मुगलकाल में नस्क क्या था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) भू लगान निर्धारण की एक विधि
(B) भूमि के नाप की एक इकाई
(C) जमींदारी क्षेत्र
(D) कर रहित भूमि अनुदान
11. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) दयानंद सरस्वती
(B) ज्योतिराव गोविंदराव फुले
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
12. ऊसरी भूमि के स्वामी कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) तुर्की मुस्लिम
(B) भारतीय मुस्लिम
(C) हिंदू राज
(D) हिेंदू सामंत
13. कौन सूफी संत महबूब ए इलाही कहलाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]
(A) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(B) बाबा फरीद
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया
14. आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) अकबर ने
(B) जहांगीर ने
(C) शाहजहां ने
(D) औरंगजेब ने
15. भारतीय इतिहास में तिथि 6 अप्रैल, 1930 क्यों जानी जाती है?
(A) लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन के लिए
(B) असहयोग आंदोलन के लिए
(C) गांधी-इरविन समझौते के लिए
(D) महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च के लिए
16. शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]
(A) पुरंदर
(B) रायगढ़
(C) सलहार
(D) शिवनेर
17. ‘आयुर्वेद’ का उल्लेख सर्वप्रथम कहां मिलता है?
(A) आरण्यक में
(B) सामवेद में
(C) यजुर्वेद में
(D) अथर्ववेद में
18. जवाबित का संबंध किससे था?
(A) राज्य कानून से
(B) मनसब प्रणाली का नियंत्रण करने वाले कानून से
(C) टकसाल से संबंधित कानून से
(D) कृषि संबंधित कर से
19. गाजी मलिक किस वंश का संस्थापक था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2017]
(A) तुगलक
(B) खिलजी
(C) सैय्यद
(D) लोदी
20. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
(A) सुकरचकिया
(B) संघावालिया
(C) अहलूवालिया
(D) रामगढि़या