1. मूर्ति पूजा का आरम्भ कब से माना जाता है?
(A) पूर्व आर्य
(B) उत्तर वैदिक काल
(C) मौर्यकाल
(D) कुषाण काल
2. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा किसने दिया?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) भगत सिंह
(C) रासबिहारी बोस
(D) बटुकेश्वर दास
3. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था?
(A) वत्सराज
(B) भोज (मिहिर भोज)
(C) दन्तिदुर्ग
(D) नागभट्ट
4. विजयनगर साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]
(A) कृष्णदेव राय
(B) हरिहर बुक्का
(C) देवराय द्वितीय
(D) सदाशिव
5. इंडियन ओपिनियन अखबार कब शुरू हुआ?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019
(A) वर्ष 1900
(B) वर्ष 1904
(C) वर्ष 1905
(D) वर्ष 1908
6. महात्मा गांधी क्या काम करते थे?
(A) वकील
(B) पत्रकार
(C) राजनीतिज्ञ
(D) उपयुक्त सभी
7. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2004-05]
(A) जलालुद्दीन
(B) इल्तुतमिश
(C) गयासुद्दीन
(D) कुतुबुद्दीन
8. दस्तार बंदान कौन कहलाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]
(A) सूफी संत
(B) खान
(C) मलिक
(D) उलेमा
9. मिरातुल अखबार का संपादन किसने किया?
(A) लाला लाजपत राय
(B) राजा राममोहन राय
(C) सर सैयद अहमद खां
(D) मौलाना शिबली नोमानी
10. गुरुमुखी लिपि का आरंभ किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2017]
(A) गुरु नानक
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अंगद
11. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने इक्ता व्यवस्था प्रारंभ की थी?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2010]
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2003-04]
(A) अब्दुस समद
(B) मंसूर
(C) मीर सैय्यद अली
(D) अबुल हसन
13. खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2015]
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) बहादुरशाह प्रथम
14. गागरोन दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राजा जयसिंह
(B) परमार राजा
(C) मौर्य राजा चित्रांग
(D) महाराणा प्रताप
15. सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) न्यायमूर्ति एम फातिमा बीवी
(B) न्यायमूर्ति वी खालिदा
(C) न्यायमूर्ति बेनजीर इस्लाम
(D) न्यायमूर्ति एम फारूख
16. किस कवि को अकबर ने कविराज की उपाधि दी थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) अब्दुर्रहीम खान-ए-खाना को
(B) राजा मानसिंह को
(C) राजा बीरबल को
(D) राजा टोडरमल को
17. बाजार नियंत्रण प्रथा किसने लागू की थी?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) बलबन
18. कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1993]
(A) शमसुद्दीन शाह
(B) सिकंदर बुतशेकरन
(C) हैदर शाह
(D) जैनुल आबिदीन
19. होमरूल लीग आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया?
(A) सरोजनी नायडू
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) एनी बेसेन्ट
(D) तिलक
20. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?
(A) उसकी घुड़सवार सेना
(B) उसकी सैन्य कुशलता
(C) तुलुगमा प्रथा
(D) अफगानों की आपस फूट