1. सत्यमेव जयते का नारा किसने दिया था?
Question Asked : SSC CPO SI 2003
(A) महात्मा गाँधी
(B) श्यामलाल गुप्ता
(C) पंडित मदन मोहन मालवीय
(D) लाल बहादुरशास्त्री
2. भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2006]
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
3. संगम साहित्य में किस राजवंश का उल्लेख नहीं हुआ है?
(A) कदम्ब
(B) चेर
(C) चोल
(D) पाण्ड्य
4. विदेश में प्रथम स्वतंत्र भारतीय सरकार किसने स्थापित की?
(A) बरकत उला
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) लाला हरदयाल
(D) राजा महेन्द्र प्रताप सिंह
5. महाबलीपुरम मंदिर कहां स्थित है?
(A) बेंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) इलाहाबाद
(D) जयपुर
6. शिवाजी की घुड़सवार सेना में सबसे नीचे की श्रेणी का अधिकारी कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) हवलदार
(B) हजारी
(C) जुमालदार
(D) नायक
7. महात्मा गांधी की माँ का नाम क्या था?
(A) पुतलीगांधी
(B) अहिल्याबाई
(C) जोधाबाई
(D) पुतलीबाई
8. इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS 2002]
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह
9. मीराबाई का विवाह किसके साथ हुआ?
(A) राणा सांगा
(B) भोजराज
(C) राव मालदेव
(D) रतन सिंह
10. सल्तनत काल में ‘रावत-ए अर्ज’ की पदवी दी गई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
(A) आदिल खां को
(B) इादुलमुल्क को
(C) शेर खां को
(D) मलिक फखरुद्दीन को
11. मुगल चित्रकला की आधारशिला रखी थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) बाबर ने
(B) हुमायूं ने
(C) अकबर ने
(D) जहांगीर ने
12. फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि था?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]
(A) अमीर हसन
(B) अमीर खुसरो
(C) फैजी
(D) जुज्जानी
13. प्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव संबंधित थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) शैव संप्रदाय से
(B) वैष्णव संप्रदाय से
(C) अद्वैत संप्रदाय से
(D) द्वैताद्वैत संप्रदाय से
14. खरोष्ठी लिपि कैसे लिखी जाती है?
(A) बाएं से दाएं
(B) दाएं से बाएं
(C) दाएं बाएं दोनों से
(D) ऊपर से नीचे
15. बुलन्द दरवाजा का निर्माण किसने करवाया था?
(A) बहादुर शाह
(B) अहमद शाह
(C) अकबर
(D) मुहम्मद शाह
16. निहालचंद किस कला का प्रसिद्ध चित्रकार था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) किशनगढ़
(D) बसोली
17. औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]
(A) दारुल हर्ब
(B) दारूल इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया
18. श्रीरंगपट्टनम की संधि किसके किसके मध्य हुई थी?
(A) हैदर अली और अंग्रेज
(B) डूप्ले और अंग्रेज
(C) टीपू सुल्तान और अंग्रेज
(D) नंदराज और अंग्रेज
19. बादशाहो में किसे कलंदर कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) शाहजहां
20. औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]
(A) शायस्ता खान
(B) आमीन खान
(C) जहां आरा
(D) रोशन आरा