1. मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2003]
(A) चुंगी कर (Toll tax)
(B) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि
(C) सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेंशन
(D) बुवाई कर (Cultivation tax)
2. अति कट्टरपंथी सूफी स��प्रदाय था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2016]
(A) चिश्ती
(B) सुहरवर्दी
(C) नक्शबंदी
(D) कादिरी
3. आर्थिक दोहन का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) एम.एन. राय
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) राममनोहर लोहिया
(D) दादाभाई नौरोजी
4. किसने दिल्ली के आठ-आठ सुल्तानों का शासनकाल देखा था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2001]
(A) जियाउद्दीन बर्नी
(B) शम्से-सिराज अफीक
(C) मिनहास उस सिरास
(D) अमीर खुसरो
5. तुजुक ए बाबरी किस भाषा में लिखी गई है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2015]
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) तुर्की
(D) उर्दू
6. एत्माद्दौला के मकबरे का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) अकबर
(B) नूरजहां
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
7. बाजार नियंत्रण प्रथा लागू की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) बलबन
8. महाबलीपुरम के मंदिरों का निर्माण किस वंश ने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2014]
(A) चोलों वंश
(B) पल्लवों वंश
(C) चेदियों वंश
(D) चालुक्यों वंश
9. 1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी, 1858 तक केंद्र था?
(A) रामपुर
(B) हमीरपुर
(C) धीरपुर
(D) जगदीशपुर
10. सफीनत उल औलिया का लेखक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]
(A) दारा शिकोह
(B) मियां मीर
(C) मुल्लाह बदख्शी
(D) शेख सलीम चिश्ती
11. लखनऊ से 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) कुंवर सिंह
(B) बेगम हजरत महल
(C) उधम सिंह
(D) मौलवी अहमदुल्ला
12. अष्ट प्रधान समिति का विघटन किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) शिवाजी
(B) शाहू
(C) शम्भाजी
(D) ताराबाई
13. किस इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2003]
(A) खफी खान
(B) काशीराज पंडित
(C) दत्ताजी पिंगले
(D) हरचरणदास
14. तक्षशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(A) स्कंन्दगुप्त
(B) श्री राम
(C) तक्ष
(D) भरत
15. किसको मुल्तान में ‘दीवान’ के पद पर नियुक्त किया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) अब्दुल समद
(B) अबुल हसन
(C) मीर सैयद अली
(D) दसवंत
16. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997]
(A) अकबर
(B) नूरजहां
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
17. 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) लॉर्ड एलनबरो
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड बेटिंक
(D) लॉर्ड कैनिंग
18. गडकरी विद्रोह का केंद्र कहां था?
(A) बिहार शरीफ
(B) कोल्हापुर
(C) सूरत
(D) सिलहट
19. विजयनगर साम्राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक विभाजन क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) राज्य
(B) मंडलम्
(C) कोटटम
(D) नाडु
20. जाट समुदाय का प्लेटो किसे कहा गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) सूरजमल
(B) राजाराम
(C) गोकुल
(D) चूड़ामन