इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. अमीर-ए-सादो की नियुक्ति करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007,2008]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) गियासुद्दीन तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक
check answer

2. मध्यकालीन भारत के यशस्वी विधिवेत्ता कौन थे?
(A) विज्ञानेश्वर
(B) हेमाद्रि
(C) राजशेखर
(D) जीमूतवाहन
check answer

3. हुजूर साहब का गुरुद्वारा किसकी याद में बना था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2000]
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु नानक
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु तेगबहादुर
check answer

4. महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की?
(A) वर्ष 1922
(B) वर्ष 1924
(C) वर्ष 1928
(D) वर्ष 1930
check answer

5. तुलसीदास किसके समकालीन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2004]
(A) अकबर तथा जहांगीर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) बाबर तथा हुमायूं
check answer

6. गुलाब के इत्र का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]
(A) नूरजहां
(B) जेबुन्निसा बेगम
(C) गुलबंदन बेगम
(D) अर्जुमंद बानू बेगम
check answer

7. जौनपुर राज्य का अंतिम शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2017]
(A) मुहम्मद शाह
(B) हुसैन शाह
(C) मुबारक शाह
(D) इब्राहिम शाह
check answer

8. किसका स्थगन गांधी-इरविन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) खिलापफत आंदोलन
(C) गोलमेज आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
check answer

9. दिल्ली सल्तनत में कुल कितने राजवंश हुए?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) 2 राजवंश
(B) 3 राजवंश
(C) 4 राजवंश
(D) 5 राजवंश
check answer

10. सहिष्णुता, उदारता और करुणा के आधार पर किसने राजधर्म की स्थापना की?
(A) अशोक
(B) अकबर
(C) रणजीत सिंह
(D) शिवाजी
check answer

11. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था?
(A) चौधरी
(B) रावत
(C) मलिक
(D) पटवारी
check answer

12. अष्टदिग्गज किसके दरबार से अलंकृत करते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) कृष्ण देव राय
(B) देवराय द्वितीय
(C) तिरुमल राय
(D) अच्युत राय
check answer

13. सवाई राजा जयसिंह द्वारा प्रथम वेधशाला जंतर-मंतर कहां स्थापित की गयी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) जयपुर
(B) उज्जैन
(C) अयोध्या
(D) दिल्ली
check answer

14. वर्ष 1939 में बिहार में ‘अम्बारी सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) यदुनन्द शर्मा
(C) स्वामी सहजानंद
(D) स्वामी योगानन्द
check answer

15. धन्वंतरि किसके दरबार में रहते थे?
(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(B) भोज
(C) विक्रमादित्य
(D) भरथरी
check answer

16. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS 2001]
(A) अकबर ने
(B) जहांगीर ने
(C) शाहजहां ने
(D) औरंगजेब ने
check answer

17. कुंभलगढ़ का किला कहां स्थित है?
(A) सवाई माधोपुर में
(B) जयपुर में
(C) राजसमंद में
(D) उदयपुर में
check answer

18. ‘आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहेब’ का संकलन किसने किया था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2004-05]
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु अर्जुन देव
check answer

19. लार्ड कर्जन ने किस विभाग की स्थापना की?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018
(A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(B) भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण
(C) भारतीय मौसामिक सर्वेक्षण
(D) भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण
check answer

20. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहां थी?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]
(A) पूना
(B) रायगढ़
(C) कारवाड़
(D) पुरंदर
check answer