1. बंदा बहादुर का मूल नाम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]
(A) महेश दास
(B) लच्छन देव
(C) द्वारका दास
(D) हरनाम दास
2. किसने रामायण का बांग्ला रूपांतरण प्रस्तुत किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]
(A) विद्यापति
(B) कृत्तिवास
(C) मालाधार बसु
(D) चंडीदास
3. सत्यमेव जयते का नारा किसने लगाया था?
Question Asked : SSC CPO SI 2003
(A) पंडित मदन मोहन मालवीय
(B) महात्मा गाँधी
(C) श्यामलाल गुप्ता
(D) लाल बहादुरशास्त्री
4. नीले पानी की नीति किसने अपनाई?
(A) फ्रांसिस्को डी अल्मोडा
(B) अलर्फोसो डी अल्बुकर्क
(C) फ्रांसिस कैरन
(D) फ्रांसिस मार्टिन
5. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किसके प्रबंधन में सहायता करता था?
(A) हर्षवर्धन
(B) समुंद्रगुप्त
(C) शिवाजी
(D) यशोवर्धन
6. कर्नल वाइली की हत्या में किसे मृत्युदंड दिया गया?
(A) मदनलाल ढींगरा
(B) उधम सिंह
(C) भगत सिंह
(D) मन्मथनाथ
7. महात्मा गांधी जी का नारा क्या था?
(A) जय हिंद
(B) जय जवान, जय किसान
(C) इंकलाब जिंदाबाद
(D) करो या मरो का नारा
8. किस सुल्तान ने कुतुबमीनार की पांचवीं मंजिल का निर्माण कराया?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2004]
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
9. 1905 में बंगाल का विभाजन किसने किया?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड इरविन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) विसकाउन्ट माउंटबैटेन
10. भक्ति संस्कृति का भारत में पुनर्जन्म कब हुआ?
(A) वैदिक काल में
(B) दसवीं शताब्दी ईस्वी में
(C) बारहवीं शताब्दी ईस्वी में
(D) पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में
11. बुद्ध का पहला उपदेश किस नाम से जाना जाता है?
(A) महाभिनिष्क्रमण
(B) धम्मचक्र प्रवर्तन
(C) धर्म ज्ञान दर्शन
(D) धम्मचक्र सुत्त
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1885
(B) 1875
(C) 1901
(D) 1835
13. शिवाजी का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(A) पुरंदर
(B) पूना
(C) रायगढ़
(D) शिवनेर
14. जजिया किसके शासन काल में पुन: लगाया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) हुमायूं
15. विजयनगर साम्राज्य में सती प्रथा का उल्लेख कौन करता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]
(A) अब्दुर्रज्जाक
(B) एडोडों बारबोसा
(C) मार्कोपोलो
(D) निकाली कोन्टी
16. योगिनीपुर किसका प्राचीन नाम है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
17. किसने संन्यास नहीं लिया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) नानक एवं चैतन्य
(B) चैतन्य एवं वल्लाभाचार्य
(C) वल्लभाचार्य एवं नानक
(D) नानक एवं ज्ञानेश्वर
18. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
(A) लोदी वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश
19. लाख बख्श के नाम से कौन जाना जाता था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]
(A) इल्तुमिश
(B) बलवन
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
20. चाणक्य का जन्म कब हुआ था?
(A) ईसा पूर्व 317
(B) ईसा पूर्व 377
(C) ईसा पूर्व 371
(D)ईसा पूर्व 283