इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. पागा (Paga) क्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]
(A) सैन्य अभियान
(B) गुरिल्ला युद्ध तकनीक
(C) मराठा किसी के आस-पास का क्षेत्र
(D) नियमित सेना
check answer

2. हम्मीर देव चौहान की पुत्री का क्या नाम था?
(A) रंगादेवी
(B) देवल दे
(C) हीरादेवी
(D) तारा देवी
check answer

3. शिवाजी का राज्याभिषेक कहां और कब हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) कोंकण में, 1653 में
(B) मुंबई में, 1665 में
(C) पुणें में, 1660 में
(D) रायगढ़ में, 1674 में
check answer

4. गांधी-इरविन समझौते में किस आंदोलन को रोकने का प्रावधान था?
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) साइमन विरोधी आंदोलन
check answer

5. फुतुहात-ए-फिरोजशाही किसने लिखा?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) अलबेरूनी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) उतबी
(D) इब्नबतूता
check answer

6. पृथ्वीराज चौहान के नाम से कौन शासक प्रसिद्ध है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]
(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन संबंधी आंदोलन को किसने शुरुआत की?
(A) एनी बेसेंट
(B) ए. ओ. ह्यूम
(C) डब्लू. सी बनर्जी
(D) गांधी जी
check answer

8. बिहार के किस नेता ने गांधीजी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया?
(A) बाबा रामचन्द्र
(B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) रफी अहमद किदवई
check answer

9. दिल्ली को राजधानी बनाने वाला पहला सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) गियासुद्दीन तुगलक
(D) इल्तुतमिश
check answer

10. अकबर ने जिस मनसबदारी प्रणाली को लागू किया वह किस देश में प्रचलित प्रणाली से उधार ली गयी थी?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2006]
(A) अफगानिस्तान
(B) तुर्की
(C) मंगालिया
(D) फारस
check answer

11. मुगल काल के किस चित्रकार को ‘पूर्व का राफेल’ कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) जहांगीर
(B) बसावन
(C) ख्वाजा अब्दुस्समद
(D) विहजाद
check answer

12. विक्रम संवत कब से प्रारम्भ हुआ?
(A) 78 ई.
(B) 57 ई.पू.
(C) 72 ईसा पूर्व
(D) 56 ईसा पूर्व
check answer

13. हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य क्या था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(B) राजपूतों में फूट डालना
(C) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
(D) साम्राज्यवादी नीति
check answer

14. फ्रांस में चर्च द्वारा किसानों से कौन सा कर वसूल किया जाता था?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019
(A) भू कर
(B) दशयांश कर (तिथे)
(C) जंगल कर
(D) तैल्ले
check answer

15. किस राजवंश के अन्तर्गत विजारत का सर्वाधिक विकास हुआ?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 1996]
(A) इल्बरी वंश में
(B) खिलजी वंश में
(C) तुगलक वंश में
(D) लोदी वंश में
check answer

16. ‘यथावन’ समझौते का पक्षधर कौन सा राज्य था?
(A) हैदराबाद
(B) जम्मू एवं कश्मीर
(C) जूनागढ़
(D) मैसूर
check answer

17. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था?
(A) मीर जाफर
(B) मीर कासिम
C) सिराजुद्दौला
(D) इनमें से कोई नहीं
check answer

18. पानीपत की लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2003]
(A) राणा सांगा
(B) इब्रा​हीम लोदी
(C) सिंकदर लोदी
(D) शेरशाह सूरी
check answer

19. मुगल शासकों द्वारा प्रचलित मनसबदारी प्रथा की उत्पत्ति हुई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) फारस से
(B) अरब से
(C) मध्य एशिया से
(D) भारत से
check answer

20. दलित वर्गों का संघ किसने स्थापित किया?
(A) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(B) बाबू जगजीवन राम
(C) एन.एस. काजरोलकर
(D) महात्मा ज्योतिबा फुले
check answer