1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन बनी?
(A) श्रीमती एनी बेसेंट
(B) कमला नेहरू
(C) सरोजनी नायडू
(D) विजय लक्ष्मी पंडित
2. विजयनगर शहर किस नदी पर स्थित था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) तुंगभद्रा
(D) पेन्नार
3. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) खान बहादुर खान
(B) कुंवर सिंह
(C) तात्या टोपे
(D) रानी राम कुंवरि
4. अहिल्याबाई होल्कर की मृत्यु किस वर्ष हुई?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(A) 1792
(B) 1793
(C) 1794
(D) 1795
5. बिरसा मुंडा का गुरु का क्या नाम था?
(A) स्वामी सहजानन्द
(B) आनंद पांडे
(C) ताना भगत
(D) एम.एन. राय
6. शिवाजी की शाही अश्वसेना को क्या कहते थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) रिसाला
(B) वरगीर
(C) सिलाहदार
(D) इनमें से कोई नहीं
7. भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]
(A) ख्वाजा बदरुद्दीन
(B) ख्वाजा मुईनुद्दीन
(C) शेख अहमद सरहिंद ने
(D) शेख बहाउद्दीन जकारिया
8. जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019
(A) ऋषभदेव
(B) अजितनाथ
(C) सम्भवनाथ
(D) सुमतिनाथ
9. दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2004]
(A) सुल्तान फिरोज तुगलक ने
(B) सुल्तान ग्यासुद्दीन ने
(C) सुल्तान मुबारक ने
(D) सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने
10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) विलियम ऐडम
(B) ए ओ ह्यूम
(C) रासबिहारी बोस
(D) मोतीलाल नेहरू
11. किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी?
(A) गुप्तकाल
(B) मौर्यकाल
(C) चोलों में
(D) इनमें से किसी में भी नहीं
12. चित्तौड़गढ़ के किले का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राजा जयसिंह
(B) मौर्य राजा चित्रांग (चित्रांगद)
(C) शाहजहाँ
(D) महाराणा प्रताप
13. किसे शेख-उल-हिन्द की पदवी प्रदान की गई थी?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2008,2004]
(A) बाबा फरीदुद्दीन
(B) रख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) शेख सलीम चिश्ती
14. दीवान-ए-मुस्तखराज विभाग की स्थापना की गई थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]
(A) कृषि विभाग में सुधार करने के लिए
(B) जागीरदारों की शक्ति को कुचलने के लिए
(C) डाक व्यवस्था में सुधार करने के लिए
(D) बकाया लगान की वसूली के लिए
15. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित दार-उल-सफा क्या था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2011]
(A) एक दानशाला (An alms house)
(B) एक खैराती अस्पताल (A free hospital)
(C) एक पुस्तकालय
(D) तीर्थ यात्रियों के लिए एक अतिथि गृह
16. कुतुब मीनार का निर्माण किसने पूरा करवाया था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) अकबर
17. दीवान ए अमीर कोही विभाग की स्थापना किस सुल्तान ने की थी?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]
(A) बलगन
(B) अलाउद्दीज खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक
18. प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन क्या था?
(A) कृषि
(B) शिकार
(C) शिल्पकर्म
(D) व्यापार
19. कार्कोट वंश की राजधानी क्या थी?
(A) श्रीनगर
(B) जयपुर
(C) इलाहाबाद
(D) पटना
20. पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठों को पराजित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2012]
(A) मुगलों ने
(B) अफगानों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) रोहिल्लों ने