1. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक कौन था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2004]
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) ग्यासुद्दीन तुगलक शाह द्वितीय
(C) नासिर उद्-दीन महमूद
(D) नसरत शाह
2. इब्नबतूता की भारत यात्रा किस शासक के काल में हुई?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) सिकन्दर लोदी
(C) पिफरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
3. सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) तातार
(D) अरब
4. अमीर खुसरो किसके शासनकाल से संबंधित थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी
(D) फिरोज शाह
5. सालुव राजवंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) देवराय
(B) नरसा नायक
(C) वीरनसिंह राय
(D) नरसिंह राय
6. ईश्वरदास नागर ने इनमें से कौन सी पुस्तक लिखी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) फुतूहात-ए-आलमगीरी
(B) वीर बिनोद
(C) छत्र प्रकाश
(D) अहकाम-ए-आलमगीरी
7. गुलबदन बेगम पुत्री थी?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2003]
(A) बाबर की
(B) हुमायूं की
(C) शाहजहां की
(D) औरंगजेब की
8. हुमायूं आगरा के सिंहासन पर बैठा?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) 7 जनवरी, 1530
(B) 29 दिसंबर, 1530
(C) 23 सितंबर, 1530
(D) 16 फरवरी, 1530
9. संवाद कौमुदी के लेखक कौन है?
(A) विवेकानंद
(B) राजा राममोहन राय
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(D) दयानन्द सरस्वती
10. औरंगजेब की 1707 ईसवी में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2012]
(A) बहादुर शाह प्रथम ने
(B) जहांदार शाह ने
(C) मोहम्मद शाह ने
(D) अकबर द्वितीय ने
11. कौन चित्रकला की कोटा कलम का आश्रयदाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]
(A) बलवंत सिंह
(B) गोवर्धन सिंह
(C) सावंत सिंह
(D) उमेद सिंह
12. रैयतवाड़ी प्रथा किसने लागू की?
(A) टॉमस मुनरो
(B) मार्टिन बर्ड
(C) कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी
13. ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्म कहां हुआ था?
(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
14. ‘सुलेह’ कुल का किसने वर्णन किया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) फैजी
(B) बदायूंनी
(C) बक्शी निजामुद्दीन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. बादशाहों में से किसकी सेना में सर्वाधिक संख्या में दक्कनी अमीर थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) ओरंगजेब
16. मुगल साम्राज्य में काजी उल कुजात संबंधित था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) सार्वजनिक निर्माण से
(B) वित्त से
(C) न्याय से
(D) पुलिस से
17. बंगाल में द्वैध शासन को किसने समाप्त किया?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
18. सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार
(C) सुशिमा
(D) दशरथ
19. इजारेदारी व्यवस्था का प्रचलन सर्वप्रथम कहाँ हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]
(A) खालिसा भूमि में
(B) जागीर भूमि में
(C) A और B दोनों में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
20. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं