1. तालीकोटा का युद्ध किसके बीच हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]
(A) अकबर और मालवा के सुल्तान के बीच
(B) विजयनगर और बहमनी राज्य के बीच
(C) विजयगनर और बीजापुर, अहमदनगर और गोलकुंडा की संयुक्त सेनाओं के बीच
(D) शेरशाह और हुमायूं के बीच
2. दिल्ली में पुराना किला के भवनों का निर्माण किया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2009]
(A) फिरोज तुगलक ने
(B) इब्राहिम लोदी ने
(C) शेरशाह ने
(D) बाबर ने
3. 1921 में मोपला आंदोलन किसकी शाखा थी?
(A) खिलाफत आंदोलन की
(B) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की
(C) स्वदेशी आंदोलन की
(D) असहयोग आंदोलन की
4. किस मुगल सम्राट जहांगीर ने कैदी बनाया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) गोसाईं जदरूप
(B) मियां मीर
(C) गुरु रामदास
(D) शेख अहमद सरहिंदी
5. भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2006]
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
6. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) भगत सिंह
7. गुजरी महल कहां स्थित है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019
(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) भिवानी
(D) सोनीपत
8. ‘नेहरू देश भक्त है और जिन्ना राजनीतिज्ञ’ किसका कथन है?
(A) सरदार पटेल
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) महात्मा गांधी
(D) मौलाना आजाद
9. दीन ए इलाही (deen e ilahi) क्या था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) सामाजिक असमानता हटाना
(B) महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना
(C) हिंदुओं के हितों का संरक्षण करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
10. ऋग्वेद के प्रमुख देवता कौन हैं?
(A) इंद्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजसथान
11. कुंभलगढ़ दुर्ग का प्रमुख शिल्पी कौन था?
(A) देवराज
(B) मंडन
(C) महेश
(D) अत्रि
12. पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2010]
(A) अज्जीदेव में
(B) कन्नौर में
(C) कोचीन में
(D) गोवा में
13. सर्वाधिक सशक्त पेशवा कौन था?
(A) बालाजी बाजीराव
(B) बाजीराव
(C) माधवराव
(D) बालाजी विश्वनाथ
14. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(A) अब्दुल कादिर जीलानी के
(B) ख्वाजा अबू यूसुफ के
(C) ख्वाजा उस्मान हारूनी के
(D) ख्वाजा मौदूद के
15. इंडियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड किसके काल में पारित किए गए थे?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड डफरिन
16. पृथ्वीराज विजय के लेखक कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]
(A) बल्ललासेन
(B) चंदबरदायी
(C) जयानक भट्ट
(D) मेरुतुंग
17. अद्वैतवाद के प्रवर्तक कौन है?
(A) रामानुजाचार्य
(B) वल्लभाचार्य
(C) निम्बार्काचार्य
(D) माध्वाचार्य
18. मोकासा शब्द का अर्थ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) मंदिरों को दिया गया भूमि अनुदान
(B) नगद वेतन के बदले दिया गया भूमि-अनुदान
(C) धर्मार्थ भूमि अनुदान
(D) जन्मस्थान में दिया गया भूमि अनुदान
19. सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?
(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) तातार
(D) अरब
20. फारसी के कवियों में से किसे भारत का सादी कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
(A) अमीर हसन
(B) अमीर खुसरो
(C) शेख अबुल फैजी
(D) हुसैन सनाई