1. अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]
(A) पंचमहल
(B) दीवान-ए-खास
(C) जोधाबाई का महल
(D) बुलंद दरवाजा
2. अधिकारियों में से कौन एक मुगलों के अधीन बंदरगाह का अधीक्षक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) मुल्सद्दी
(B) मीर-ए-वहर
(C) तहवीलदार
(D) मुशरिफ
3. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया था?
Question Asked : SSC CPO SI 2003
(A) मार्च 1508
(B) अप्रैल 1509
(C) मार्च 1510
(D) अगस्त 1515
4. लक्ष्मी की आकृति युक्त सिक्के किसने चलाये थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]
(A) मुहम्मद गोरी ने
(B) इल्तुतमिश ने
(C) मुहम्मद तुगलक ने
(D) चंगेज खां
5. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) शम्भाजी
(B) राजाराम
(C) जीजाबाई
(D) ताराबाई
6. चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने कैसे मारा था?
(A) फांसी देकर
(B) मार-पीट कर
(C) मुठभेड़ में गोलियों से
(D) सैनिक जीप से कुचल कर
7. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
(A) शाह आलम
(B) मोहम्मद शाह
(C) बहादुर शाह
(D) जहांदार शाह
8. मुगल काल में किस बंदरगाह को बाबुल का मक्का कहा जाता था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2001]
(A) कालिकट
(B) भरुच
(C) कैबे
(D) सूरत
9. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका कब गए थे?
(A) वर्ष 1869 में
(B) वर्ष 1893 में
(C) वर्ष 1903 में
(D) वर्ष 1894 में
10. कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) शुंग
11. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]
(A) कुतुबद्दीन ऐबक
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद बिन कासिम
(D) मुहम्मद गोरी
12. अब्राहम मास्लो (Abraham Maslow) कौन थे?
Question Asked : Madhya Pradesh Teachers Eligibility Test
(A) प्रयोजनवादी
(B) व्यवहारवादी
(C) मानवतावादी
(D) यथार्थवादी
13. टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
(A) सैन्य अभियान
(B) भू-राजस्व
(C) हास–परिहार
(D) चित्रकला
14. अलाउद्दीन खिलजी के किस सेनापति की मृत्यु मंगोलों के लड़ते हुए हुई?
(A) जफर खां
(B) नुसरत खां
(C) अलप खां
(D) उलगू खां
15. मुहम्मद बिन कासिम कौन था?
(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) अरब
(D) तुर्क–अफगान
16. भारत का दूसरा ताजमहल किसे कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2013]
(A) हुमायूं का मकबरा
(B) एत्माद-उद्-दौला का मकबरा
(C) जहांगीर का मकबरा
(D) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा
17. किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) अकबर ने
(B) जहांगीर ने
(C) शाहजहां ने
(D) औरंगजेब ने
18. गुप्तकालीन व्यापार में कौन सा बंदरगाह उपयोग होता था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) कल्याण
(B) ताम्रलिप्ति
(C) भड़ौच
(D) कैम्बे
19. प्रागैतिहासिक काल के जनक कौन थे?
(A) डी आर साहनी
(B) क्वार्टजाइट मैन
(C) जॉन लबबॉक
(D) रॉबर्ट ब्रूस फुट
20. प्रसिद्ध शेख सलीम चिश्ती रहते थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1999]
(A) दिल्ली में
(B) अजमेर में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) लाहौर में