इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. इम्पीरियल क्रेडिट कोर की स्थापना किसने की?
Question Asked : Madhya Pradesh Teachers Eligibility Test
(A) लॉर्ड मिण्टो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
check answer

2. बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रय गृह के रूप में किया?
(A) आजीवकों ने
(B) थारूओं ने
(C) जैनियों ने
(D) तान्त्रिकों ने
check answer

3. इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
check answer

4. रौलेट एक्ट पारित कब किया गया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) 1921
(B) 1917
(C) 1919
(D) 1915
check answer

5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) कस्तूरबा गांधी
(B) एनी बेसेंट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) भक्ति लक्ष्मी देसाई
check answer

6. खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2014]
(A) गुरु अर्जुन ने
(B) गुरु गोविंद ने सिंह ने
(C) गुरु नानक ने
(D) गुरु तेग बहादुर ने
check answer

7. कोलाचेल लड़ाई में डच ईस्ट इंडिया कंपनी को किसने पराजित किया?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019
(A) वीरापांडया कट्टाबोम्मन
(B) राजा राजा चोल
(C) मार्तण्ड वर्मा
(D) हैदर अली
check answer

8. किस मुगल शासक ने हिंदुओं पर जजिया कर हटाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) जैन-उल आबिदीन
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) अकबर
(D) सिकंदर लोदी
check answer

9. किस सुल्तान ने बाजार नियंत्रण व्यवस्था लागू की?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2014]
(A) जलालउद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) बलबन
check answer

10. भारत में स्वदेशी आंदोलन किस दौरान हुआ था?
(A) गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह
(B) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आंदोलन
(C) रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध विद्रोह
(D) असहयोग आंदोलन
check answer

11. भारत से व्यावसायिक संबंध स्थापित करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन सा था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1993]
(A) पुर्तगाल
(B) हालैंड
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
check answer

12. कौन औरंगजेब के शासनकाल का राजकीय इतिहासकार था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005,03]
(A) ईश्वरदास नागर
(B) भीमसेन कायस्थ
(C) खफी खां
(D) मोहम्मद काजिम
check answer

13. आबाद (Aabad) क्या है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) उपकर
(B) स्मारक
(C) पुरस्कार
(D) घोषणा
check answer

14. उपनिषद् का फारसी अनुवाद किस मुगल शासन काल में हुआ?
(A) शाहजहां
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
check answer

15. किसने कहा था कि दिल्ली अभी दूर है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2011]
(A) अमीर खुसरो
(B) निजामुद्दीन औलिया
(C) फिरोज तुगलक
(D) शेख सलीम चिश्ती
check answer

16. किसने ऐसे सिक्के जारी करने के आदेश दिए जिन पर हिंदू देवी की आकृति अंकित हो?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) कुतुबद्दीन ऐबक
(B) बाबर
(C) मुहम्मद गोरी
(D) महमूद गजनवी
check answer

17. अकबर के राज्य काल में कौन-सी दरबार की भाषा थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]
(A) हिंदी
(B) उर्दू
(C) फारसी
(D) अरबी
check answer

18. विक्टोरिया मेमोरियल किसने बनाया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) प्रिंस ऑफ वेल्‍स
(C) किंग जॉर्ज पंचम
(D) विलियम एमर्सन और विन्सेंट एस्क
check answer

19. दीवान ए कोही के क्या कार्य है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2017]
(A) सेना
(B) राजस्व
(C) कृषि
(D) मनोरंजन
check answer

20. उत्तर प्रदेश में काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ?
(A) वर्ष 1931
(B) वर्ष 1919
(C) वर्ष 1925
(D) वर्ष 1929
check answer