इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1. शाहजहां के शासन काल में कौन-सा विदेशी यात्री भारत आया था?
(A) थॉमस रो
(B) विलियम हॉकिंन्स
(C) इब्न बतूता
(D) मनुक्की
check answer

2. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?
(A) लूट
(B) राजगत संपत्ति
(C) भू-राजस्व
(D) कर
check answer

3. ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) लाला लाजपत राय
(B) विपिनचंद्र पाल
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) सरदार भगत सिंह
check answer

4. जेम्स प्रथम के राजदूत के रूप में सर टॉमस रो कितने समय तक जहांगीर के दरबार में रहा?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष
check answer

5. कानून ए हुमायूंनी किसके द्वारा लिखी गयी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) गुलबदन बेगम
(B) याह्रा
(C) ख्वांदमीर
(D) निजामुद्दीन
check answer

6. शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) कालिंजर में
(B) सासाराम में
(C) जौनपुर में
(D) पटना में
check answer

7. रोशन अख्तर ​किसका दूसरा नाम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) अहमदशाह
(B) मुहम्मद शाह
(C) जहांदार शाह
(D) शाह आलम
check answer

8. सम्राट जहांगीर को कहां दफन किया गया?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2011]
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लाहौर
(D) श्रीनगर
check answer

9. होमरूल लीग आन्दोलन सर्वप्रथम किसने प्रारंभ किया?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) सरोजनी नायडू
(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(D) तिलक
check answer

10. खलीफा से प्रतिष्ठापन पत्र मांगने और प्राप्त करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
check answer

11. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किस सूफी संत के अनुगामी थे?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
(A) शेख फरीद
(B) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
(C) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

12. भारत सरकार अधिनियम 1935 के लागू होने के बाद कौन सा देश भारत से अलग हुआ?
(A) अफगानिस्तान
(B) बर्मा
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
check answer

13. स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक घोषणा कब की गई?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) 15 दिसंबर, 1905
(B) 7 अगस्त, 1905
(C) 26 फरवरी, 1906
(D) 18 जुलाई, 1905
check answer

14. बीजापुर का गोल गुम्बज किसने बनाया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(A) महमूद खां
(B) युसूफ आदिल शाह
(C) इस्माइल आदिल शाह
(D) मुहम्मद आदिल शाह
check answer

15. विलियम डेरिम्पल की किताब ‘सिटी ऑफ जीन्स’ किस भारतीय शहर से संबंधित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2003]
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) वाराणसी
(D) आगरा
check answer

16. कौन सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2000]
(A) अनारकली का मकबरा
(B) एत्माद-उद-दौला का मकबरा
(C) राबिया-उद-दौरनी का मकबरा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
check answer

17. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) फिरोज तुगलक
(B) सिंकदर लोदी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
check answer

18. शेरशाह के अंतर्गत गुप्चर विभाग का शीर्ष अधिकारी कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) आरिज-ए-मुमालिक
(B) बरीद-ए-मुमालिक
(C) दबीर-ए-खास
(D) शिकदार-ए-शिकदारगन
check answer

19. मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]
(A) तराइन का युद्ध (1191 ई.)
(B) तराइन का युद्ध (1192 ई.)
(C) चंदावर का युद्ध (1194 ई.)
(D) कन्नौज का युद्ध (1194 ई.)
check answer

20. जहांगीर ने किस कला को संरक्षण दिया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]
(A) चित्रकला
(B) स्थापत्य कला
(C) मूर्तिकला
(D) संगीत कला
check answer