1. मानिकचंद को ‘जगत सेठ विश्व का बैंकर’ की उपाधि किसने दी?
(A) मुर्शिद कुली खान ने
(B) फर्रुखसियर ने
(C) मीर जाफर ने
(D) सिराजुद्दौला ने
2. चैतन्य चरितामृत के लेखक थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2010]
(A) वसवेश्वर
(B) माधव
(C) रामानंद
(D) कृष्णदास कविराज
3. कौन शाहजहां के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]
(A) कलीम
(B) काशी
(C) कुदसी
(D) मुनीर
4. भारत में तंबाकू की खेती किसके शासनकाल में आरंभ की गई?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
5. किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
6. सांकेतिक मुद्रा की योजना किसने लागू की थी?
(A) शेख जमालुद्दीन
(B) बलवन
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) अकबर
7. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2000]
(A) औरंगजेब
(B) बहादुरशाह जफर
(C) शाहआलम
(D) शाहजहां
8. किस भाषा को दिल्ली के सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1994-95]
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उर्दू
9. स्वामी सहजानंद का संबंध किससे था?
(A) बिहार के जनजातीय आंदोलनों के साथ
(B) बिहार के जातीय आन्दोलनों के साथ
(C) बिहार के किसान आन्दोलनों के साथ
(D) बिहार के मजदूर आंदोलनों के साथ
10. जौनपुर राज्य का अंतिम शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]
(A) मुहम्मद शाह
(B) हुसैन शाह
(C) मुबारक शाह
(D) इब्राहिम शाह
11. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) महादेव गोविंद रानाडे
(D) बाल गंगाधर तिलक
12. महाराष्ट्र में वारकरी संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(A) तुकाराम
(B) नामदेव
(C) विसोबा खेचर
(D) एकनाथ
13. बीजापुर का गोल गुम्बज किसने बनाया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(A) महमूद खां
(B) युसूफ आदिल शाह
(C) इस्माइल आदिल शाह
(D) मुहम्मद आदिल शाह
14. दिल्ली अभी दूर है, यह चेतावनी कि सुल्तान को दी गई थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) रजिया
(B) जलालुद्दीन खिलजी
(C) नासिरुद्दीन खुसरो शाह
(D) गयासुद्दीन तुगलक
15. दिल्ली के किस सुल्तान ने सबसे ज्यादा नहरों का निर्माण किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) सिकंदर लोदी
16. वंदे मातरम गीत किस पुस्तक से लिया गया है?
(A) गीताजंलि
(B) आनंद मठ
(C) इंडियन पीपल
(D) पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया
17. गोलकुंडा को वर्तमान में क्या कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1990]
(A) हैदराबाद
(B) कर्नाटक
(C) बीजापुर
(D) बंगलौर
18. महात्मा गांधी की हत्या क्यों हुई थी?
(A) मुस्लिमों के प्रति तुष्टीकरण की नीति
(B) भारत विभाजन के समय हुई साम्प्रदायिक हिंसा
(C) पाकिस्तान को आर्थिक मदद के खिलाफ
(D) उपयुक्त सभी
19. आमेर का किला किसने बनाया था?
(A) सवाई जयसिंह
(B) महाराणा प्रताप
(C) राजा मानसिंह
(D) राजा जयंत्र
20. सालुव राजवंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) देवराय
(B) नरसा नायक
(C) वीरनसिंह राय
(D) नरसिंह राय